पहचान कौन? निर्देशक के बेटे होने के बावजूद भी मिली 100 रुपये Fees, Sexiest एक्टर का मिला था ख़िताब

Nikita Panwar

An Actor Who Worked With Rajnikant At The Age Of 10: बॉलीवुड में हर एक एक्टर आजकल करोड़ों की फीस लेते है. बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख़ खान, जो आज करोड़ों की फीस लेते हैं, उन्होंने बहुत कम पैसों में इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और वो आज वो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हैं. उन्हीं एक्टर्स में से आज हम आपको एक एक्टर के बारे में बताएंगे, जिनके लुक्स हैं शानदार और उन्होंने फेमस साउथ इंडियन एक्टर रजनीकांत के साथ 10 वर्ष में उम्र में काम किया था और उन्हें उस समय 100 रुपये फ़ीस मिली थी.

ये भी पढ़ें: नकली गहनों की सप्लाई की… हिट फ़िल्में देकर भी नहीं कहलाए सुपरस्टार, पहचानिए इस एक्टर का नाम

जानिए बॉलीवुड के उस एक्टर का नाम जिसने 10 साल की उम्र में काम शुरू कर दिया था-

दुनिया के सबसे डैशिंग एक्टर्स में से इस एक्टर का नाम आता है. लेकिन बड़े निर्देशक के बेटे होने के बाद भी उन्होंने मात्र 100 रुपये में काम किया था. ये एक्टर हकलाने की समस्या से पीड़ित थे और उन्होंने इससे उभरने के लिए बहुत संघर्ष और खुद पर काम किया. जिसके बाद उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर डेब्यू करके खूब नाम काम कमाया. क्या आपने इस एक्टर का नाम पहचाना?

ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) है. जिन्होंने अपना करियर बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया था. उन्होंने अपने दादाजी जे.ओम प्रकाश की फ़िल्म ‘आशा’ 1980 में काम किया था. उसी के बाद उन्होंने साउथ-इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत के साथ 10 साल की उम्र में काम किया और उनको उस समय काम करने के लिए 100 रुपये फ़ीस मिली थी. इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के सौतेले बेटे का किरदार निभाया था.

इसके बाद उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन कि फ़िल्म ‘करण अर्जुन’ और ‘खुदगर्ज़’ में अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम किया और ईयर 2000 की फ़िल्म ‘कहो न प्यार में’ से फ़िल्मों में डेब्यू किया. जब ऋतिक रोशन ने फ़िल्म ‘आशा’ में चाइल्ड एक्टर के रूप में पहली बार काम किया था, तो सिर्फ़ 6 साल की उम्र में उन्हें पहली सैलरी मिली थी.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी ईसबगोल खाकर मिटाई भूख, आज 450 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये सुपरस्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”