फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने कंगना रनौत पर अपनी राय रखी है. कंगना अपने बयानों को लेकर काफ़ी समय से चर्चा में रही हैं. बॉलीवुड माफ़िया, नेपोटिज़्म हर एक मसले पर कंगना ने तेज़-तर्रार बयान दिये हैं.
अनुराग कश्यप ने कल ट्वीट करके ये कहा.
कश्यप ने कंगना का एक पुराना इंटरव्यू भी शेयर किया.
इसी वीडियो पर रिप्लाई करते हुए कश्यप ने एक और ट्वीट किया.
इसके बाद कश्यप ने कंगना द्वारा निर्देशकों को गाली देने, सह कलाकारों के रोल काटने पर भी राय दी
इसके बाद कश्यप ने कंगना के समर्थकों के लिए भी लिखा और कहा कि आईना दिखाने के बजाये लोग उसे सिर चढ़ा रहे हैं.
कश्यप ने @KanganaTeam पर भी निशाना साधा
कश्यप के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया-