दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात IAS अभिषेक सिंह एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. अभिषेक जल्द ही Netflix की वेब सीरीज़ ‘दिल्ली क्राइम 2’ में नज़र आने वाले हैं. असल ज़िंदगी के सिंघम अब एक्टिंग की दुनिया में पंच लगाने को तैयार हैं.
बता दें की Netflix की इस वेब सीरीज़ के पहले भाग में ‘निर्भया गैंगरेप’ को दिखाया गया था. शेफ़ाली शाह की दमदार एक्टिंग से ‘दिल्ली क्राइम’ का पहला भाग काफ़ी हिट भी रहा था.
Aajtak से बातचीत में IAS अभिषेक सिंह ने अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर कहा कि, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी एक्टिंग करूंगा, लेकिन जब मौक़ा सामने आया तो मैंने सोचा कि आगे बढ़कर देखते हैं कैसा अनुभव रहता है. हर एक क्षेत्र में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. सोचा एक्टिंग में भी बहुत कुछ नया और रोमांचक सीखने को मिलेगा, इसलिए इस ओर क़दम बढ़ा दिए.
कैसे मिला इस वेब सीरीज़ का ऑफ़र?
इस दौरान मैंने उनके साथ दिल्ली पुलिस एवं प्रशासन की कार्य प्रणाली से जुड़ी कई बातें शेयर की. मीटिंग ख़त्म होने पर टीम के एक सदस्य ने मुझसे कहा कि उन्हें ‘दिल्ली क्राइम 2’ के लिए एक IAS ऑफ़िसर के किरदार की तलाश है. अगर आप ख़ुद ये किरदार निभाएंगे तो एकदम रियल लगेगा. मेरे लिए ये एकदम नई दुनिया थी. मैंने सोचा हां कर देते हैं, कुछ नया सीखने का मौक़ा मिलेगा और मैंने हामी भर दी.
इस वेब सीरीज़ को लेकर अभिषेक सिंह का कहना था कि, मैंने ‘दिल्ली क्राइम’ के बारे में सुना तो था, लेकिन इसे देख नहीं पाया था. फ़िलहाल मैंने अपनी छवि को लेकर ज़्यादा सोचा नहीं है. लेकिन मुझे ऐसे किरदार पसंद है जो दर्शकों पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ सके व समाज को एक अच्छा सन्देश दे. ‘दिल्ली क्राइम 2’ में भी मेरा रोल कुछ इसी तरह का होगा जो एक सोशल मैसेज देगा.
भविष्य में मौक़ा मिला तो करेंगे सामाजिक फ़िल्में
अगर इस तरह के सिनेमा से समाज की कई ग़लत अवधारणाएं एवं कुरीतियां दूर होती हैं. प्रशासन में रहकर भी हम यही सब करने की कोशिश करते हैं. यदि मुझे इस तरह की समाजिक विषय पर बन रही किसी फ़िल्म में आगे काम करने का मौका मिलेगा तो मैं ज़रूर करना चाहूंगा.
अभिषेक एक शॉर्ट फ़िल्म में कर चुके हैं काम
कोरोना महामारी से कैसे कर रहे हैं डील?
एक IAS अफ़सर होने के नाते इस कठिन समय में अभिषेक ने लोगों से एक-दूसरे का साथ देने और वायरस ने बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है.