परेश रावल: विलेन में हिट तो कॉमेडी में सुपरहिट, पेश हैं उनके 12 बेहतरीन रोल्स

Maahi

Paresh Rawal Best Roles: बॉलीवुड में ऐसे कम ही कलाकार हुए हैं जो निगेटिव रोल्स और कॉमेडी रोल्स दोनों में सफ़ल रहे है, लेकिन एक कलाकार है जो इन दोनों कलाओं में हिट ही सुपरहिट है. बॉलीवुड के ‘बाबू भाई’ यानी कि परेश रावल की गिनती इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में होती है, जो हर फ़न में माहिर हैं. 90’s का ये ख़तरनाक विलेन आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा कॉमेडियन है. परेश जितने ख़तरनाक विलेन के रोल में दिखते थे, उतनी ही लाज़वाब इनकी कॉमेडी है. विलेन के तौर पर हिट थे तो कॉमेडियन के तौर पर सुपरहिट हैं. यही तो ‘बाबू राव’ का स्टाइल है.

ये भी पढ़िए: ‘बाबू भईया’ से ‘डॉ. घुंघरू’ तक, परेश रावल के 15 Dialogues जिनको सुनते ही छूटती है हंसी

tellychakkar

मुंबई में जन्मे परेश रावल ने अभिनय की शुरूआत साल 1984 में ‘होली’ फ़िल्म से की थी, इस फ़िल्म में उन्होंने छोटा सी भूमिका थी. साल 1986 में आई फ़िल्म ‘नाम’ से उन्हें असली पहचान मिली, जिसमें उन्होंने ख़लनायक की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म की सफ़लता के बाद उनको कई फ़िल्मों में निगेटिव रोल निभाने को मिले. अलग अलग भाषाओं की क़रीब 250 फ़िल्मों में काम कर चुके परेश रावल को साल 1994 में फ़िल्म ‘वो छोकरी’ और ‘सर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के रूप में ‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था.

misskyra

चलिए आज बॉलीवुड के इस हिट विलेन और सुपरहिट कॉमेडियन के 10 बेहतरीन किरदार भी देख लेते हैं-

1- बाबू भैया

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फ़िल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ का बाबूराव गणपतराय आप्टे उर्फ़ ‘बाबू भैया’ तो आप सभी को याद ही होगा. परेश रावल आज भी अपने इसी रोल की वजह से जाने जाते हैं. ‘​​बाबू भैया’ का ये किरदार परेश रावल के करियर में माइलस्टोन साबित हुआ है.

Youtube

2- घुंगरू सेठ

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ फ़िल्म में परेश रावल ने डॉ. घुंघरू का किरदार निभाया था. उदय भाई और मजनू भाई के बाद ये फ़िल्म का सबसे बेहतरीन किरदार है. परेश रावल उर्फ़ घुंगरू सेठ ने फ़िल्म में ‘उदय भाई’ और ‘मजनू भाई’ ऐसा नाच नचाया कि वो बदमाश से शरीफ़ हो गए.

Youtube

3- गुंड्या भाऊ

कॉमेडी फ़िल्म ‘चुप चुप के’ में हीरो भले ही शाहिद कपूर थे, लेकिन असली हीरो तो परेश रावल उर्फ़ ‘गुंड्या भाऊ’ ही थे. गुंड्या और बंड्या की जोड़ी ने इस फ़िल्म को मज़ेदार बना दिया था. इस फ़िल्म की सफ़लता का पूरा श्रेय परेश रावल और राजपाल यादव को जाता है.

Twitter

4- मैंबो

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर ‘गरम मसाला’ फ़िल्म में परेश रावल ने ‘मैंबो’ का ज़बरदस्त किरदार निभाया था. फ़िल्म में ‘मैंबो’ था तो एक कुक लेकिन वो अपने उसूलों का पक्का था. वो खाना दूसरों की मर्ज़ी से बनाता है और सैलरी अपनी पसंद की लेता है.

moviecrow

5- तेजा

सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, करीना कपूर और रवीना टंडन स्टारर ‘अंदाज़ अपना अपना’ फ़िल्म के श्याम गोपाल बजाज उर्फ़ ‘तेजा’ को भला कौन भूल सकता है. इस फ़िल्म में परेश रावल का डबल रोल था. इनमें से श्याम गोपाल बजाज अपराधी है और उसका जुड़वा भाई राम गोपाल बजाज एक ईमानदार अमीर आदमी है.

Postergully

6- लंबोदर चाचा

अजय देवगन ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ फ़िल्म में नाममात्र के हीरो थे. फ़िल्म के असली हीरो तो परेश रावल उर्फ़ ‘लंबोदर चाचा’ ही थे. परेश रावल द्वारा निभाया गया ये एक ऐसा किरदार था, जिसे भुला पाना नामुमकिन है. परेश रावल ने अपनी दमदार एक्टिंग से इस फ़िल्म को शानदार बना दिया था.

Inuth

7- हसमुखलाल

अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फ़िल्म ‘जुदाई’ में परेश रावल ने ‘हसमुखलाल’ नाम का मज़ेदार किरदार निभाया था. ये शख़्स होता है जो बात बात पर प्रश्न पूछता रहता है. इसीलिए अपने माथे पर प्रश्नचिन्ह लगाए घूमता है.

misskyra

8- लीलाराम

कॉमेडी फ़िल्म ‘मालामाल वीकली’ भी एक कल्ट क्लासिक फ़िल्म है. इस फ़िल्म में परेश रावल ने ‘लीलाराम’ का ज़बरदस्त किरदार निभाया था, जो अपने गांव का एकमात्र शिक्षित व्यक्ति होता है, लेकिन लोग इसके अजीबो-ग़रीब हुलिया की वजह से उसकी मज़ाक बनाते हैं.

youtube

9- कांजी भाई

अक्षय कुमार स्टारर OMG: ओह माई गॉड! फ़िल्म में परेश रावल ने कांजी लालजी मेहता उर्फ़ ‘कांजी भाई’ का मज़ेदार किरदार निभाया था. ये एक ऐसा किरदार था, जिसे भगवान और अन्य दैवीय शक्तियों पर विश्वास नहीं है, ये भूकंप में नष्ट हो चुकी अपनी दुकान को लेकर भगवान पर मुक़दमा कर देता है. परेश रावल के इस किरदार दिल जीत लिया था.

mid-day

10- मिस्टर ख़ान

परेश रावल ने फ़िल्म Table No. 21 में एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जिसका बेटा कॉलेज में रैगिंग की वजह से मानसिक संतुलन खो बैठता है. इसके बाद वो अपने बेटे के गुनहगारों को अनोखे तरीके से सबक सिखाते हैं. ये उनके अन्य किरदारों से एकदम अलग था.

Bollywoodhungama

11- पिंकी

संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर स्टारर दौड़ फ़िल्म में परेश रावल ने ‘पिंकी’ नाम के षडयंत्रकारी अपराधी का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म वो डरावने गंजे लुक में नज़र आये थे. इस दौरान उन्होंने अपने ज़बरदस्त डायलॉग्स से फ़ैंस का दिल जीत लिया था.

mid-day

12- सरदार

केतन मेहता द्वारा निर्देशित सरदार वल्लभ भाई पटेल की बायोपिक में परेश रावल ने भारत के सबसे सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों में से एक सरदार पटेल का किरदार निभाया था. सरदार पटेल के पहनावे से लेकर बोलने और चलने के तरीक़े को भी उन्होंने परदे पर हूबहू निभाया. ये परेश रावल के फ़िल्मी करियर का अब तक का सबसे प्रभावशाली किरदार है.

mid-day

ये भी पढ़िए: परेश रावल की मोहब्बत का वो क़िस्सा, जब बॉस की बेटी को देखकर बोले- ‘यही बनेगी मेरी पत्नी’

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल