Iconic Scenes From Dharma Movies: रोमांस, ड्रामा और आलीशान लाइफ़स्टाइल से भरी धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्मों को देखकर बहुत से लोग बड़े हुए हैं. रोमांस से लेकर कॉलेज लाइफ़ तक को हमने इनकी फ़िल्मों के ज़रिये जीया है.
बॉलीवुड लवर्स के लिए इनकी फ़िल्में किसी बुक से कम नहीं, जो दुनिया में क्या कुछ हो रहा है उससे इन्हें रूबरू करवाती है. इसलिए धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्मों का हर किसी को इंतज़ार रहता है. धर्मा प्रोडक्शन के ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में पूछा गया कि उनके मुताबिक धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्मों का आइकॉनिक सीन कौन सा है जो हमेशा रहेगा.
Dharma Movies
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की इन 20 फ़ोटोज़ में उनके बचपन और करियर के शुरुआती दिनों की सुनहरी यादें हैं
इनके पूछने भर की देर थी, लोगों फ़िल्मों के सीन्स की झड़ी लगा दी. आप भी देखिए लोगों के रिप्लाई को और बदले में खो जाइए अपनी पसंदीदा फ़िल्म की यादों में…
आप कमेंट बॉक्स में अपनी फ़ेवरेट धर्मा मूवीज़ के सीन को हमसे साझा कर सकते हैं.