IMDb Web Series 2022 : OTT प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद, वेब सीरीज़ अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया हॉट टॉपिक बन गई हैं. लोगों का झुकाव अब ज़्यादातर वेब सीरीज़ की ओर रहता है. लोग अब सीरीज़ के नए सीज़न के लिए टकटकी लगाए बैठे रहते हैं. साल 2022 में बॉलीवुड मूवीज़ से ज़्यादा वेब सीरीज़ का दबदबा रहा. इसी कड़ी में IMDb ने भी साल 2022 की टॉप वेब सीरीज़ की लिस्ट जारी कर दी है.
तो आइए देख लेते हैं कि IMDb के हिसाब से साल 2022 की टॉप वेब सीरीज़ कौन-कौन सी हैं.
1. पंचायत
UP के एक गांव के बैकग्राउंड में बनाई गई ये वेब सीरीज़ एक कॉमेडी सीरीज़ है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक की जर्नी दिखाती है. अभिषेक एक बेहतर नौकरी के अभाव में गांव के पंचायत ऑफ़िस में बतौर सेक्रेटरी जॉइन कर लेता है. ये सीरीज़ हंसाती है और चुपके से वो बातें भी कह जाती हैं, जिन पर सोचना ज़रूरी है. इसको IMDb ने 8.9 की रेटिंग दी है.
ये भी पढ़ें: #ReCap2022: ये हैं इस साल की 10 सबसे सफल भारतीय फ़िल्में, बॉक्स ऑफ़िस पर की छप्पर फाड़ कमाई
2. दिल्ली क्राइम
शेफ़ाली शाह स्टारर ‘दिल्ली क्राइम’ का सीज़न 2 इस साल रिलीज़ हुआ था. इसकी कहानी चड्ढी बनियान गिरोह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 90s के दशक में पूरे भारत में अपनी दहशत में फ़ैला रहा था, जिसमें कुछ लोग चड्ढी-बनियान पहनकर और पूरे शरीर में तेल लगाकर बुजुर्ग लोगों का क़त्ल कर देते थे. वेब सीरीज़ में दिखाया गया है कि कुछ सालों बाद फिर इसी तरह से बुज़ुर्ग लोगों के दिल्ली में क़त्ल हो रहे हैं. ये इसी गिरोह का पर्दाफ़ाश करने की कहानी है. इसको IMDb ने 8.5 की रेटिंग दी है.
3. रॉकेट बॉयज़
ये दो कहानी महान वैज्ञानिकों होमी जहांगीर भाभा और विक्रम अंबालाल साराभाई की है, जिन्होंने भारत के भविष्य का निर्माण करते हुए इतिहास रच दिया. इस सीरीज़ में जिम सरभ ने डॉक्टर होमी जे भाभा का क़िरदार निभाया है. इसको IMDb की 8.9 रेटिंग मिली है.
4. ह्यूमन
शेफ़ाली शाह और कीर्ति कुल्हारी स्टारर ये वेब सीरीज़ एक मेडिकल ड्रामा सीरीज़ है, जिसकी कहानी फ़ार्मा कंपनियों के ड्रग ट्रायल्स पर आधारित है. इसकी कहानी के ज़रिए दवा उद्योग में होने वाले भ्रष्टाचार को सामने रखने की कोशिश की गई है. इसको IMDb पर 7.9 की रेटिंग की है.
5. अपहरण
इस सीरीज़ में एक सीनियर इंस्पेक्टर रूद्र को उसकी मां के कहने पर एक छोटी लड़की का अपहरण करने का लालच दिया जाता है. लेकिन ये योजना बुरी तरह से ग़लत हो जाती है, जिससे वो मुश्किल में पड़ जाता है. इसको IMDb की 8.3 रेटिंग मिली है. इसका सीज़न 2 मार्च 2022 में रिलीज़ हुआ था.
6. गुल्लक
ये सीरीज़ आम मध्यमवर्गीय परिवार के जीवन को दर्शाती है. मिडिल क्लास फ़ैमिली और बच्चों के संघर्ष को बयां करती है. इसमें एक मध्यमवर्गीय परिवार के बिगड़ते रिश्तों और उनकी परेशानियों को दिखाया गया है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देता है. इसको IMDb पर 9.1 की रेटिंग मिली है.
7. NCR डेज़
NCR डेज़ एक छोटे शहर के लड़के के जीवन को दर्शाता है, जो एक शहर में पढ़ रहा है और जो जीवन में उसके दृष्टिकोण से पूरी तरह विपरीत है. ये स्टोरी एक लड़के के बारे में है, जो एक छोटे कस्बे से दिल्ली एनसीआर अपनी MBA स्टडीज़ के लिए आता है. इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसकी गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से हो जाती है. इस सीरीज़ को IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है.
ये भी पढ़ें: Flop Movies 2022: ये हैं वो 10 फ़िल्में जिनको देखने के बाद मुंह लटकाए थिएटर से बाहर आना पड़ा था
8. अभय
‘अभय’ सीरीज़ अभय प्रताप सिंह (कुणाल खेमू) के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जो पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स में अधिकारी हैं. इसके सीज़न 3 में अभय का मुक़ाबला कुछ ऐसे लोगों से है, जो आत्मा की मुक्ति के नाम पर लोगों को मार रहे हैं. अब अभय इनको रोकेगा या नहीं, ये जानने के लिए आपको वेब सीरीज़ देखनी पड़ेगी. इस सीरीज़ को IMDb 8.1 रेटिंग मिली है.
9. कैंपस डायरीज़
ये रोमांच से भरी सीरीज़ यूथ को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस शो की कहानी कॉलेज लाइफ़ पर आधारित है. इसका दूसरा सीज़न इस साल रिलीज़ हुआ था. इसे IMDb पर 8.9 रेटिंग मिली है.
10. कॉलेज रोमांस
कॉलेज रोमांस फ्रेंड सर्कल की मज़ेदार और रोमांटिक कहानी को दिखाती है. इसमें गगन अरोड़ा, अपूर्व अरोड़ा, केशव साधना, श्रेया मेहता, नूपुर नागपाल, जाह्नवी रावत और एकलव्य कश्यप प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसको IMDb पर 6.8 रेटिंग मिली है.