कैमरा ऑन होते ही बॉलीवुड स्टार्स अपने कैरेक्ट में आ जाते हैं. घंटों तक हैवी मेकअप और कपड़े पहन कर शूट करना आसान नहीं है. पर ये उनका प्रोफ़ेशन है. इसलिये कैमरे के सामने हर स्टार अपना बेस्ट देता है. कई बार तो स्टार्स अपने कैरेक्टर्स में बहुत ज़्यादा ही डूब जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान स्टार्स ने इस बात का ज़िक्र भी किया है. यहां सवाल ये है कि क्या कैमरा बंद होने के भी स्टार्स अपने कैरेक्टर में रहते हैं या फिर उससे बाहर आ जाते हैं?
फ़ैंस को उनके सारे सवालों को जवाब मिलेंगे, लेकिन उससे स्टार्स की कुछ अनदेखी तस्वीरें देखिये. ताकि आपको पता चल सके कि कैमरा बंद होने के बाद आपके चहेते स्टार्स कैसे रहते हैं?
1. टी ब्रेक के दौरान अभय देओल फ़ुल मस्ती के मूड में हैं.
2. मुंबई लोकल से सफ़र के दौरान स्वरा भाष्कार अपनी स्क्रिप्ट पढ़ती जा रही हैं.
3. लगता है शिल्पा को Laughter Attack आया है.
4. प्रमोशनल इवेंट के लिये तैयार होती नरगिस.
5. मुंबई से फूलों की ख़रीददारी करती ज़ीनत अमान.
6. आलिया अपना शूट ब्रेक ख़ूब एंजॉय कर रही हैं.
7. प्रियंका की क्यूटनेस और शाहरुख़ के डिंपल दोनों का कोई जोड़ नहीं.
8. करन जौहर की हरक़तें भी बचकानी है.
10. काजोल को अपनी जया आंटी पर बहुत प्यार आ रहा है.
10. दोनों देवियां मस्ती कर रही हैं.
11. ये क्या हो रहा भाई?
12. लगता नहीं है न कि स्टार्स भी हमारी तरह अजीब हरक़तें कर सकते हैं!
13. तस्वीर पुरानी, लेकिन प्यारी है.
14. ये तस्वीर ‘कहो न प्यार है’ के सेट की है.
15. छोटी सी करीना और सलमान की मुलाक़ात.
16. जब सलमान ख़ान बने सुनील ग्रोवर के फ़ोटोग्राफ़र.
17. रणवीर सिंह के होते हुए एनर्जी की कमी नहीं हो सकती.
18. रियल लाइफ़ वाली सारा.
19. अनुष्का बिज़ी हैं और विराट ग़ुस्से में हैं.
20. ज़रूर आलिया अपने जोक पर हंसी रही होंगी.
अरे भाई बॉलीवुड स्टार्स भी तो इंसान ही हैं. उन्हें भी जीने का हक है. कैमरा ऑफ़ होने के बाद वो जो भी करें, हमें उससे क्या. पर जो भी कहो तस्वीरें देख कर बॉलीवुड फ़ैंस ख़ुश तो बहुत होंंगे आज.