रोटियां बनाने में भी अंबानी परिवार है सबसे आगे, अलग तरह से बनती हैं इनके घर की रोटियां

Kratika Nigam

Ambani Family Roti Making: अंबानी परिवार की कोई भी बात हो ख़ास ही होती है. इनका कोई भी काम ऐसा नहीं होता है, जैसे साधारण लोग करते हैं. यही वजह है कि अंबानी परिवार के बारे में लोग ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहते हैं, उनके बारे में पढ़ना चाहते हैं. अपने हर काम से अंबानी परिवार मीडिया में छा जाते हैं. वो कल्चरल सेंटर का उद्घाटन हो या फिर नीता अंबानी की साड़ी. इनके घर का स्टाफ़ हो या इनके घर का खाना. अंबानी जो भी करते हैं वो एक नहीं 10 लेवल ऊपर ही होता है.

https://www.instagram.com/p/CpmVum3Mrsn/?hl=en

अंबानी परिवार की लाइफ़स्टाइल भले ही लग्ज़री है लेकिन उनके पूरे परिवार को खाना सिंपल ही पसंद है. इनके परिवार में गुजराती खाने को काफ़ी पसंद किया जाता है. साथ ही, मुकेश अंबानी को खाने में दाल, चावल और रोटी पसंद है. वैसे तो लोगों में बहुत जिज्ञासा रहती हैं कि इनके घर में खाना कैसे बनता होगा? ये चांदी के बरतन में खाते हैं या साधारण बरतनों में.

https://www.instagram.com/p/Ca2M4IGs9uv/?hl=en

ये भी पढ़ें: आप कुछ भी कर लो, मगर ये 10 चीज़ें केवल अंबानी परिवार ही कर सकता है

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अंबानी परिवार में रोटियां मशीन से बनती हैं. इस रोटी मेकिंग मशीन (Ambani Family Roti Making) से एक बार में हज़ारों की संख्या में रोटी बनती है. आटा भी मशीन में ही गूंथता है और रोटी की लोई भी मशीन से ही कटती है. कुम मिलाकर सारा काम ये मशीन करती है.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी की 5 सबसे महंगी साड़ियां, 1 साड़ी की क़ीमत इतनी कि उसमें एक 2BHK फ़्लैट आ जाए

इस मशीन को बनाने वाले ने दावा किया है कि, ये मशीन अंबानी परिवार के घर से लेकर ताज होटल तक में है. इसकी क़ीमत लाखों में है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल