बिग बी के वो 10 लुक्स जो साबित करते हैं कि एक्टिंग हो या नया लुक अपनाना, उनका कोई सानी नहीं है

Kratika Nigam

70 के दशक में जब फ़िल्मी पर्दे पर एक लंबे, दुबले-पतले और भारी आवाज़ वाले शख़्स ने दस्तक दी, तो कई लोगों ने नकार दिया. फिर फ़िल्म ज़ंजीर से उन्होंने लोगों के सामने अपना लोहा मनवाया. उनके फ़ैंस बनने लगे और उनपर विश्वास करने लगे. वो कोई और नहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन थे. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में जैसे, याराना, नमक हलाल, लावारिस, कुली सहित कई सुपरहिट फ़िल्में दीं और बन गए सदी के महानायक.

dnaindia

बिग बी ने अपने किरदारों से तो लोगों का दिल जीता ही साथ ही उन्होंने अपने किरदार को जिस बख़ूबी से ख़ुद में उतारा वो भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ था. कुछ किरदार तो ऐसे हैं, जिनमें दर्शकों के लिए उनको पहचानना तक मुश्किल हो गया था. ऐसे ही कुछ लुक्स हम आपको बताएंगे.

1. अजूबा

hindustantimes

इस फ़िल्म में बिग बी की मां का किरदार एक मछली ने निभाया था, जो दिल को काफ़ी छू गया था. साथ ही उनका ये सुपरहीरो वाला लुक बच्चों को बहुत पसंद आया. 

2. शहंशाह

zee5

‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं नाम है शहंशाह’ इस डायलॉग की तरह इनका लुक भी काफ़ी चर्चा में रहा था. इतना ही नहीं आज भी कई मिमिक्री आर्टिस्ट इनके शहंशाह लुक को फ़ॉलो करते हैं.

3. ख़ुदा ग़वाह

primevideo

इस फ़िल्म में बिग बी ने पहली बर पठान की भूमिका निभाई थी. ऊंची कद काठी के होने की वजह से वो इस लुक के साथ पूरी तरह से न्याय कर पाए थे.

4. लावारिस

bollywoodshaadis

‘मेरे आंगने में तुम्हारा क्या काम है’ इस गाने में जब अमिताभ बच्चन ने औरत का रूप लिया तो लोगों की हंसी नहीं रुकी. मगर इन्होंने इस गाने के साथ और अपने लुक के साथ पूरी तरह से इंसाफ़ किया था. 

5. चीनी कम

paytm

तब्बू के साथ पहली बार नज़र आए अमिताभ बच्चन ने इस फ़िल्म में पहली बार ही चोटी भी रखी थी. इसमें वो एक शेफ़ बने थे, जो इससे पहले कभी नहीं बने. चीनी कम के बाद अमिताभ के इस चोटी लुक को कई बड़े स्टार ने कॉपी किया.

6. पा

hindustantimes

पा मूवी का ये लुक अमिताभ बच्चन का अभी तक का सबसे बेहतरीन लुक था. इसमें दर्शक तो क्या बिग बी ख़ुद भी ख़ुद को नहीं पहान पाए होंगे. 

7. 102 नॉट आउट

filmcompanion

अपनी उम्र से ज़्यादा के व्यक्ति का रोल बहुत ही बख़ूबी से निभाया था. इसके लिए बिग बी का एक ऐसे बुज़ुर्ग व्यक्ति का मेकअप किया गया था jo 100 साल से ज़्यादा की उम्र का था.

8. पीकू

telegraphindia

अमिताभ बच्चन का हिंदी और अंग्रेज़ी का उच्चारण कितना शुद्ध है ये हम सभी जानते हैं. मगर पीकू में इन्होंने बेहतरीन बंगाली बोलकर भी लोगों को ख़ूब चौंकाया. साथ ही इनका लुक भी दर्शकों को ख़ूब पसंद आया था.

9. गुलाबो सिताबो

indiatvnews

17 अप्रैल को आई फ़िल्म गुलाबो सिताबो में अमताभ बच्चन ने एक मकान मालिक का किरदार निभाया था. इसमें वो लखनऊ की सड़कों पर साइकिल चला रहे थे और रिक्शे में घूम रहे थे. शायद ही कोई इन्हें पहचान पाया होगा.

10. याराना

newindianexpress

फ़िल्म याराना के गाने ‘सारा ज़माना हसीनों का दीवाना’ में पहली बार किसी ने लाइटिंग सूट पहना था, और वो थे अमिताभ बच्चन. गाने के साथ-साथ उनका लाइटिंग सूट भी हिट रहा था.

आप ऐसे ही हमें नए किरदारों और बेहतरीन लुक्स से एंटरटेंन करते रहिए. Happy Birthday Big B!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”