India’s Most Expensive TV Show: भारत में बीते वर्षों में टीवी सीरियल का प्रोडक्शन बजट काफ़ी ज़्यादा बढ़ चुका है. मात्र 10-12 करोड़ के बजट में बनने वाले टीवी शोज़ आजकल बजट के मामले में आसमान छू रहे हैं. इन टीवी शोज़ के बजट बिलकुल फ़िल्मों के बजट से मिलते जुलते हैं. महंगे सेट, कॉसट्युम, स्टार कास्ट की फ़ीस तक, हर एक चीज़ का प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ चुका है. आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से भारत के सबसे महंगे टीवी शो के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें: ‘जवान’ या ‘पठान’ नहीं, ये थी विदेश में 100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फ़िल्म, 5 करोड़ रुपये था बजट
इस टीवी धारावाहिक का नाम ‘पोरस’ है. 2017 से 2018 टेलीकास्ट हुए इस शो को भारत का सबसे महंगा शो माना जाता है. ऐतिहासिक ड्रामा टीवी शो ‘पोरस’ ‘Battle Of Jhelum’ पर आधारित है. जिसमें लक्ष लालवानी, रोहित पुरोहित, रति पांडे, समीक्षा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस शो के निर्देशक सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने इसे बड़े पैमाने पर बनाया था. इस पूरे शो में 249 एपिसोड थे. जिसे 500 करोड़ के मेगा बजट में बनाया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो का बजट इसीलिए बढ़ा क्योंकि इसमें अलग-अलग तरह के हेवी ग्राफ़िक्स, बाहरी लोकेशन, बड़े-बड़े सेट का इस्तेमाल किया गया था.
बजट के मामले में बाहुबली, जवान जैसी फ़िल्मों को छोड़ा पीछे
जब इस शो को बनाया जा रहा था, तो उस दौरान मेगा कलेक्शन करने वाली फिल्में जैसे ‘बाहुबली‘ का बजट 300 करोड़, ‘जवान’ का 300 करोड़, ‘ब्रह्मास्त्र’ का 430 करोड़, यहां तक कि ‘टाइगर 3’ का भी 300 करोड़ है. लेकिन 2017 के शुरुआत में पोरस 250 करोड़ के बजट में बना. उसके बाद पोरस 2.0 ने सारे फ़िल्मों के रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए. इसके अलावा टीवी शो पोरस का रिकॉर्ड तोड़ने वाली फ़िल्मों में ‘आदिपुरुष (550 करोड़)’, ‘RRR (550 करोड़)‘ का नाम शामिल है.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने फ़िल्म के सेट से धक्का मारकर निकाला था, आज है बॉलीवुड का धाकड़ विलेन