आज देश के युवाओं के लिए सोशल मीडिया (Social Media) ही सब कुछ बन गया है. कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं, तो कुछ इसका सदुपयोग कर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. कल तक जो बेरोज़गार थे वो अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से करोड़पति बन चुके हैं. आज देश के करोड़ों युवा यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए सफ़लता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. पिछले कुछ सालों में युवाओं के लिए यूट्यूब (YouTube) कमाई का सबसे बड़ा ज़रिया बनकर उभरा है. यूट्यूब (YouTube) के ज़रिए आज देश के कई युवा दुनियाभर में मशहूर बन चुके हैं. इनमें से कुछ यूट्यूबर्स (YouTubers) कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. युवाओं के बीच यूट्यूबर्स की ख़ासी पॉपुलैरिटी के चलते बड़े से बड़े इंटरनेशनल ब्रांड भी इनके पीछे दौड़े चले आते हैं.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर भुवन बाम कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को दे रहे हैं कड़ी टक्कर, जानिए कितनी है कमाई
आज हम आपको भारत के 8 सबसे सफ़ल यूट्यूबर्स (YouTubers) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी नेटवर्थ जान आप हैरान रह जायेंगे.
8- भुवन बाम
भुवन बाम (Bhuvan Bam) भारत के सबसे मशहूर और टेलेंटेड यूट्यूबर के तौर पर जाने जाते हैं. यूट्यूब पर BB Ki Vines के नाम से मशहूर भवन अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वर्सटैलिटी ही उनकी पहचान है. अपने वीडियोज़ में वो अकेले ही 6-6 कैरेक्टर निभा लेते हैं. साल 2019 में उन्हें ‘ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर’ से नवाजा गया था. भुवन के YouTube पर क़रीब 23.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. भुवन बाम की नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये से अधिक है.
7- आशीष चंचलानी
आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) भी भारत के टॉप 10 यूट्यूबर्स में से एक हैं. यूट्यूब पर ‘Ashish Chanchlani Vines’ के नाम से मशहूर आशीष अपने फ़नी (कॉमेडी) वीडियोज़ के लिए जाने जाते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ यूट्यूबर बने आशीष अपने दमदार कॉन्टेंट के लिए भी जाने जाते हैं. उनके यूट्यूब पर क़रीब 26.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. आशीष चंचलानी की नेटवर्थ 31 करोड़ रुपये के क़रीब है.
6- संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) को कौन नहीं जानता है. वो पेशे से बिज़नेसमैन और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. संदीप का काम लोगों को प्रेरित करना और समाज में एक अच्छा संदेश देना है. वो पिछले कई सालों से ये काम करते आ रहे हैं. संदीप के YouTube पर क़रीब 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वो हर महीने क़रीब 15 लाख रुपये की कमाई करते हैं. संदीप की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये से अधिक है.
5- अजय नागर
यूट्यूब (YouTube) पर शायद ही कोई इस नाम से वाक़िफ़ हो, लेकिन अजय नागर (Ajey Nagar) ही असल में कैरीमिनाटी (CarryMinati) हैं. फ़रीदाबाद के रहने वाले ‘कैरीमिनाटी’ भारत के सबसे युवा करोड़पति यूट्यूबर (YouTuber) हैं. यूट्यूब पर रोस्टिंग के लिए मशहूर ‘कैरी’ का कोई तोड़ ही नहीं है. वो भारत के सबसे अधिक 32.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर भी हैं. ‘कैरीमिनाटी’ की नेटवर्थ 31 करोड़ रुपये के क़रीब है.
ये भी पढ़ें- जानें, कैसे प्राजक्ता कोहली बनीं 1 मिलियन फ़ॉलोअर्स वाली देश की पहली महिला यूट्यूबर
4- निशा मधूलिका
62 वर्षीय निशा मधूलिका (Nisha Madhulika) भारत की मशहूर फ़ूड ब्लॉगर हैं. वो देश की मशहूर शेफ़ के साथ-साथ रेस्टोरेंट कंसल्टेंट भी हैं. 61 साल की निशा मधुलिका यूट्यूब (YouTube) पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. उनके यूट्यूब पर क़रीब 12.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. निशा मधूलिका की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये से अधिक है.
3- अमित भड़ाना
अमित भड़ाना (Amit Bhadana) यूट्यूब पर अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं. वो भारत के एकमात्र सफ़ल यूट्यूबर (YouTuber) हैं, जो अपने देसी अंदाज़ के चलते इतने मशहूर हैं. अमित के यूट्यूब पर क़रीब 23.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वो हर महीने यूट्यूब और म्यूज़िक वीडियोज़ के ज़रिए 30 लाख रुपये की कमाई करते हैं. अमित भड़ाना की नेटवर्थ 47 करोड़ रुपये के क़रीब है.
2- डॉक्टर विवेक बिंद्रा
डॉक्टर विवेक बिंद्रा (Dr Vivek Bindra) भी भारत के मशहूर यूट्यूबर (YouTuber) में से एक हैं. मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अपने यूट्यूब चैनल पर बिज़नेस संबंधित वीडियोज़ के ज़रिए लोगों को मोटिवेट करने का काम करते हैं. इस दौरान वो हर तरह के व्यवासय से जुड़ी अहम जानकारियों के ज़रिए लोगों की मदद करते हैं. विवेक के YouTube पर क़रीब 17.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. डॉक्टर विवेक बिंद्रा की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के क़रीब है.
1- गौरव चौधरी
गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) यूट्यूब पर Technical Guruji के नाम से काफ़ी मशहूर हैं. गौरव भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर (YouTuber) भी हैं. वो अपने परिवार के साथ दुबई में रहते हैं. गौरव यूट्यूब पर ‘इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स’ की जानकारी देते हैं. यूट्यूब पर उनके 21.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. गौरव चौधरी की नेटवर्थ 3,34 करोड़ रुपये के क़रीब है.
इनमें से आपका फ़ेवरेट यूट्यूबर (YouTuber) कौन है?
ये भी पढ़ें- वो एक मां है, यूट्यूबर है और कैप्टन भी है, और ज़िन्दगी के इन सारे किरदारों को बख़ूबी जी रही है