Bollywood Actors Over 56 Years Giving Rs 400 Crore Hits: इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए कोरोना काल सबसे बुरा समय रहा. इस दौरान थिएटर्स में न मूवी रिलीज़ हुई और न ही ज़्यादा शूटिंग हो पाई. जो रिलीज़ हुई भी तो बॉक्स ऑफ़िस पर टिक न सकीं. ख़ासकर कुछ नए स्टार्स की मूवी तो बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिरी.
ऐसे में मोर्चा संभाला फ़िल्म इंडस्ट्री के पुराने स्टार्स ने, इन्होंने 2023 में कुछ बड़ी और हिट फ़िल्में दी. इनकी वजह से ही इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री पटरी पर आ सकी. आइए जानते हैं ऐसे स्टार्स के बारे में जो हैं तो 50 से अधिक के पर 400 करोड़ रुपये कमाने वाली फ़िल्में देकर एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बताइए इस फ़िल्म का नाम जिसमें शाहरुख़-सलमान बने थे भाई, बॉक्स ऑफिस पर ला दी थी नोटों की बारिश
1. शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan)
SRK को यू हीं नहीं बॉलीवुड का किंग ख़ान कहा जाता. 57 की उम्र में भी वो किसी से कम नहीं है और हिट पर हिट दिए जा रहे हैं. उनकी फ़िल्म ‘पठान’ ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. उसके बाद आई ‘जवान’ ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया. इसने क़रीब 500 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: वो 8 मौक़े जब बॉक्स ऑफिस पर हुई साउथ और हिंदी मूवीज़ की भिड़ंत, जानिए किसने मारी बाज़ी
2. रजनीकांत (Rajinikanth)
सुपरस्टार रजनीकांत के लिए तो उम्र महज एक नंबर है. वो आज भी सुपरहिट मूवीज़ दे रहे हैं. 72 साल के इस अभिनेता की फ़िल्म ‘जेलर’ ने 6 दिन में ही 600 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
3. सनी देओल (Sunny Deol)
बॉलीवुड स्टार सनी देओल 65 साल के हैं, लेकिन आज भी एक्शन करने से पीछे नहीं हटते. इनकी फ़िल्म ‘गदर 2’ ने तो बॉक्स ऑफ़िस पर कई नए रिकॉर्ड बना डाले. इस मूवी ने बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
4. कमल हासन (Kamal Haasan)
68 साल के हैं सुपरस्टार कमल हासन. ये न सिर्फ़ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि डायरेक्टर भी हैं. इनकी फ़िल्म ‘विक्रम’ वैसे तो पिछले साल के अंत में रिलीज़ हुई थी, लेकिन इस साल OTT पर इस मूवी को काफ़ी पसंद किया गया. इसने क़रीब 430 करोड़ रुपये की कमाई की थी.