‘गुंजन सक्सेना’ में ग़लत छवि दिखाने से नाराज़ हुई भारतीय वायुसेना, सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र

Abhay Sinha

‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ रिलीज़ होते ही विवादों में घिर गई है. जाह्नवी कपूर स्टारर इस फ़िल्म के कुछ सीन्स पर भारतीय वायुसेना (IAF) ने आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा है. वायुसेना ने फ़िल्म में बल के ‘अनुचित नकारात्मक’ चित्रण पर आपत्ति दर्ज कराई है.  

imdb

भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित ये फ़िल्म बुधवार को Netflix पर रिलीज़ हुई है. IAF ऑफ़िसर गुंजन सक्सेना 1999 की करगिल जंग में हिस्सा लेने वाली पहली महिला पायलट थीं. फ़िल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. फ़िल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी हैं.  

एक अधिकारी ने बताया कि, ‘IAF ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को एक पत्र लिखा है जिसमें फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई गई है, जिसमें उसे अनुचित रूप से नकारात्मक ढंग से चित्रित किया गया है.’  

indianexpress

सूत्रों के अनुसार, डिफ़ेंस मिनिस्ट्री ने पिछले महीने कुछ वेब सीरीज में सशस्त्र बलों के जवानों के चित्रण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए CBFC को पत्र लिखा था. जिसमें आग्रह किया गया था कि प्रोडक्शन हाउस को सेना से जुड़े किसी विषय पर फ़िल्म, डॉक्यूमेंट्री या वेब सीरीज़ का प्रसारण करने से पहले मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की सलाह दी जा सकती है.  

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों का ‘अपमानजनक चित्रण’ किए जाने के संबंध में मंत्रालय को कुछ शिकायतें मिली थीं. सूत्रों के मुताबिक़, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी विचार के लिए एक पत्र पिछले महीने भेजा गया था.   

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”