देश-विदेश में हैं इन 7 इंडियन सेलेब्स के रेस्टोरेंट्स, कितने ख़ास हैं ये तो पढ़ के पता चलेगा

Nikita Panwar

इंडियन सेलेब्रिटीज़ की बिज़नेस लिस्ट भी काफ़ी लम्बी है. जी हां, इंडियन सेलेब्स सिर्फ़ अपने प्रोफ़ेशन में नहीं बल्कि, असल ज़िन्दगी में भी ऑल-इन-वन हैं. जिनके साइड – बिज़नेस जैसे- फ़ैशन ऑउटलेट, प्रोडक्शन हाउस,फ़िटनेस ट्रेनिंग और रेस्टोरेंट्स की लम्बी लिस्ट है. जिसे इंडियन सेलेब्रिटीज़ प्रोफ़ेशन के साथ-साथ बख़ूबी संभाल रहे हैं. हाल ही, में फ़िल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट “सोना” के खाने को बहुत सराहा. जिसे प्रियंका ने ट्विटर पर ट्वीट कर आभार व्यक्त किया. न्यूयॉर्क में स्थित इस रेस्टोरेंट में प्रियंका के मेन्यू में भारतीय खाना भी शामिल है. चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये बॉलीवुड के कुछ सेलेब्रिटीज़ और उनके लक्ज़री रेस्टोरेंट के बारे में बताते हैं!  

(Indian Celebrities Restaurants)आइये जानते हैं कौन-कौनसे सेलेब्रिटीज़ हैं, इस लिस्ट में शामिल-

ये भी पढ़ें: ये 6 सेलिब्रिटी थीम रेस्टोरेंट्स हैं स्वाद के शहंशाह, Pizza के रजनीकांत और स्टार्टर के बेस्ट ओपनर

1- प्रियंका चोपड़ा (Sona)

instagram

इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं हैं कि, बॉलीवुड की “देसी गर्ल” काफ़ी टैलेंटेड है. बॉलीवुड फ़िल्म्स से लेकर हॉलीवुड फ़िल्म्स करना, साथ ही साथ प्रियंका चोपड़ा का रेस्टोरेंट भी है. जिसका नाम “Sona “ और यह न्यूयॉर्क में है. इस रेस्टोरेंट में अलग-अलग देश का खाना भी मिलता है. साथ ही यहां की मलबारी चिकन बिरयानी काफ़ी फ़ेमस है.

 2- जैकलीन फर्नांडीस (KaemaSutra)

instagram

फ़ेमस श्रीलंकन एक्ट्रेस जैकलीन ने काफ़ी कम समय में बॉलीवुड जगत में काफ़ी नाम कमाया है. एक्टिंग के साथ-साथ जैकलीन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में एक 5-स्टार होटल “KaemaSutra” के नाम से रेस्टोरेंट भी संभालती हैं.(Indian Celebrities Restaurants)

3- आशा भोंसले (Asha’s)

instagram

प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले जी का भी फॉरेन में एक रेस्टोरेंट है. आशा भोंसले जो अपनी आवाज़ के लिए बॉलीवुड में इतनी मशहूर हैं, उनका UAE के दुबई में है. भारतीय मसाले और स्वाद इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचाना, इस रेस्टोरेंट का एकमात्र उद्देश्य था. यह रेस्टोरेंट अब Birmingham , Kuwait और U.K में NRIs के लिए खोला गया है.

4- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Bastian)

instagram

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 2019 में Bastian रेस्टोरेंट में 50% शेयर अर्जित किया था. शिल्पा शेट्टी Bastian रेस्टोरेंट की को-ओनर हैं. यह रेस्टोरेंट मुंबई के आलीशान रेस्टोरेंट में से एक है. जहां बॉलीवुड सितारे अक्सर नज़र आते हैं.(Indian Celebrities Restaurants)

5- जूही चावला (Rue Du Liban)

instagram

जूही चावला बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने हाल ही, में ऋषि कपूर जी की आख़री फ़िल्म में बेमिसाल एक्टिंग की थी. लेकिन, एक्टिंग के साथ-साथ जूही और उनके पति (जय मेहता), एक बहुत ही आलीशान रेस्टोरेंट के मालिक हैं. जिसका नाम (Rue Du Liban) है और ये मुंबई में है.

6- अर्जुन रामपाल (LAP)

instagram

अर्जुन रामपाल के एक्टिंग और स्टाइल के, तो आप सब दीवाने हैं. लेकिन, आप इनके दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित (LAP) लाउन्ज बार एंड रेस्टोरेंट को देख के हैरान हो जायेंगे! 2009 में अर्जुन ने एक लक्ज़री नाइट क्लब लॉन्च किया था. यह नाइट क्लब होटल सम्राट में है. जिसकी शानदार इंटीरियर डिज़ाइनिंग गौरी खान ने की है. (Indian Celebrities Restaurants)

7- विराट कोहली (Nueva)

instagram

क्रिकेटर विराट सिर्फ़ मैदान में चौके छक्के लगा के करोड़ो नहीं बल्कि, उनके मानेसर (हरियाणा) में स्थित इस शानदार रेस्टोरेंट से भी काफ़ी पैसे कमाते हैं. मानेसर (गुरुग्राम) में इनके रेस्टोरेंट का नाम Nueva है. जिसके इंटीरियर और दुनिया के हर एक देश का खाना आपको दीवाना बना देगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”