Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: इंडियन आइडल सीजन 13 के विनर का नाम घोषित कर दिया गया है. यूपी के ऋषि सिंह (Rishi Singh) विजेता बने हैं. ऋषि ने फिनाले में सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती और देवोस्मिता रॉय को पीछे छोड़ ट्रॉफ़ी अपने नाम की है. इस दौरान देवोस्मिता रॉय दूसरे नंबर पर और चिराग कोटवाल तीसरे स्थान पर रहे. ऋषि को चमचमाती ट्रॉफ़ी के साथ 25 लाख रुपये की इनामी राशि और ब्रैंड न्यू चमचमाती Brezza Car भी मिली है. विजेता बनने के साथ ही ऋषि को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है.
Indian Idol 13 Winner Rishi Singh
ऋषि सिंह (Rishi Singh) इंडियन आइडल सीजन 13 के सबसे पॉपुलर कांस्टेटेन्ट्स में से एक थे. पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीज़न के विजेता ऋषि ही बनेंगे. ऑडिशन राउंड से ही उन्होंने अपनी बेहतरीन सिंगिंग से हर किसी को दीवाना बना लिया था. ऑडिशन राउंड में ऋषि ने ‘मेरा पहला पहला प्यार‘ सॉन्ग गाया था. इसे उन्होंने इतनी ख़ूबसूरती के साथ गाया कि गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
8 महीने तक चलने वाला पहला रियलिटी शो
आख़िरकार क़रीब 8 महीने बाद सोनी टीवी का रियलिटी शो Indian Idol 13 ख़त्म हो ही गया है. दरअसल, ये शो पिछले 8 महीनों से लगातार चल रहा था. इंडियन आइडल का पहला एपिसोड 10 सितंबर को प्रसारित हुआ था. इस दौरान न कोई इविक्शन न ही प्रोमोशन के ये शो 2 अप्रैल तक लगातार चलता रहा. इसके साथ ही ‘इंडियन आइडल’ ने लगातार 8 महीने तक चलने वाले टीवी रियलिटी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. सही मायनों में दर्शकों के लिए बेहद बोरिंग हो गया था. इसके ख़त्म होने से कई लोगों ने राहत की सांस ज़रूर ली होगी.
ऋषि सिंह (Rishi Singh) ने क़रीब 8 महीने की अपनी इस जर्नी के दौरान बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपना दीवाना बना लिया है. विनर बनने से पहले से ही अपनी शानदार सिंगिंग की वजह से लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर हो चुके हैं. यही कारण था कि शो के दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज म्यूज़िक डायरेक्टर्स ने उन्हें सिंगिंग के ऑफ़र दे डाले थे.
विराट कोहली करते हैं ऋषि को फ़ॉलो
सोशल मीडिया पर भी ऋषि सिंह के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. उनके फ़ैन-फ़ॉलोअर्स की लिस्ट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस लिस्ट में भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी शामिल है. जी हां, क्रिकेटर विराट कोहली इंस्टाग्राम पर ऋषि सिंह को फ़ॉलो करते हैं. ऋषि के इंस्टाग्राम पर 865K फ़ॉलोअर्स हैं, जबकि क्रिकेटर विराट कोहली 243 मिलियन फ़ॉलोअर्स के साथ भारत में सबसे आगे हैं.
यूपी के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह (Rishi Singh) की शुरुआती शिक्षा कैंब्रियन स्कूल से हुई है. वर्तमान में वो देहरादून के हिमगिरी जी विश्वविद्यालय से आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. ऋषि को सिंगिंग के अलावा गाने लिखने का भी शौक है.