वो 10 भारतीय फ़िल्में जिन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मूवीज में शामिल किया गया है, आपने देखी क्या

J P Gupta

Indian Movies That Were Featured Among The World’s Greatest Movies: भारतीय फ़िल्में हमारा ही नहीं पूरी दुनिया का मनोरंजन कर रही हैं और ये आज से नहीं इसकी शुरुआत से ही ऐसा है. आपकी बकेट लिस्ट में ऐसी मूवी शामिल होंगी जिन्हें क्रिटिक्स ने सराहा या जिनका कंटेंट आपको पसंद आया.

चलिए इस लिस्ट में कुछ और फ़िल्मों को शामिल कर देते हैं. ये वो भारतीय फ़िल्में हैं जिन्हें दुनिया की सर्वकालिक महान फ़िल्मों की सूची में शामिल किया गया. इस तरह इन्होंने इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का ही नहीं भारतीयों का भी मान बढ़ाया. 

ये भी पढ़ें: वो 18 हॉलीवुड फ़िल्में, जिनकी शूटिंग भारत में भी हुई है

1. प्यासा (Pyaasa)

scoopwhoop

1957 में आई  गुरुदत्त की इस फ़िल्म में आज़ादी के बाद संघर्षरत कवि की कहानी है.  इसे टाइम पत्रिका द्वारा अब तक की 100 सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में से एक के रूप में दर्जा दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: Best Malayalam Movies: दमदार हैं ये 22 मलयालम फ़िल्में, जिनको आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं

2. दृश्यम (Drishyam)

scoopwhoop

‘दृश्यम’ एक मलयालम थ्रिलर फ़िल्म है, जिसका निर्देशन जीतू जोसेफ ने किया है. ये एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसे पुलिस के आईजी के बेटे के लापता होने के बाद ख़ुद को क़ानून के शिकंजे से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ते हैं. इसे IMDB की हाईएस्ट रेटेड क्राइम थ्रिलर में जगह मिला है.

3. अपुर संसार (Apur Sansar)

scoopwhoop

सत्यजीत रे की ये फ़िल्म 1932 में आए बंगाली उपन्यास अपराजितो पर आधारित है, जिसे विभूतिभूषण बंदोपाध्याय ने लिखा है. ये अपू के वयस्क जीवन पर केंद्रित है. इसे 1982 के साइट एंड साउंड क्रिटिक्स पोल में 42वां नंबर मिला था. इसका अक्सर ऑल टाइम महानतम फ़िल्मों की सूची में उल्लेख किया जाता है.

4. नायकन (Nayakan)

scoopwhoop

इस तमिल क्राइम ड्रामा में बॉम्बे अंडरवर्ल्ड डॉन वरदराजन मुदलियार की स्टोरी थी. साथ ही इसमें बॉम्बे (मुंबई) में रहने वाले दक्षिण भारतीयों के संघर्ष को भी दिखाया गया था. इसे टाइम पत्रिका की ऑल-टाइम 100 फ़िल्मों की सूची में सूचीबद्ध किया गया था.

5. पाथेर पांचाली (Pather Panchali)

scoopwhoop

मशहूर डायरेक्टर सत्यजीत रे की फ़िल्म ‘पाथेर पांचाली’ में अपू और उनकी बड़ी बहन के बचपन और उनके ग़रीब परिवार के कठोर ग्रामीण जीवन को दर्शाया गया है. इसे Village Voice की टॉप 250 “सदी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म” में शामिल किया गया था.

6. 3 इडियट्स (3 Idiots)

scoopwhoop

IMDB की सर्वकालिक सूची की शीर्ष 250 फ़िल्मों में 3 इडियट्स का नाम भी शामिल है. आमिर ख़ान की इस फ़िल्म में 3 दोस्तों की कहानी और थी जो जीवन के फलसफे बताती है.  

7. एयरलिफ्ट (Airlift)

scoopwhoop

अक्षय कुमार और निमरत कौर की इस फ़िल्म में 1990 में इराक आक्रमण के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों और दुनिया में अब तक के सबसे बड़े एयरलिफ्ट के जरिए उनकी घर वापसी की कहानी है. इसे IMDB की हाईएस्ट रेटेड ड्रामा फ़िल्मों शामिल किया गया है.

8. लगान (Lagaan)

scoopwhoop

IMDB की टॉप मूवीज ऑफ़ आल टाइम की सूची में शामिल है ‘लगान’. आमिर ख़ान इस मूवी में गुलामी और क्रिकेट का मेल था. इसकी कहानी भी दर्शकों को पसंद आई थी.

9. जलसाघर (Jalsaghar)

scoopwhoop

1982 के साइट एंड साउंड क्रिटिक्स पोल में इसे 56वां स्थान हासिल हुआ था. सत्यजीत रे की ये की ये फीचर फ़िल्म थी. इसमें एक ज़मींदार की कहानी है जो आर्थिक प्रतिकूलता का सामना करने के बावजूद परिवार की प्रतिष्ठा को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.

10. चारुलता (Charulata)

scoopwhoop

सत्यजीत रे की इस बंगाली फ़िल्म में सौमित्र चटर्जी और माधवी मुखर्जी ने अभिनय किया था. इसने 1870 के दशक में कोलकाता में एकांत जीवन जीने वाली एक अमीर लेकिन अकेली गृहिणी की कहानी कही थी. इसे 1982 के साइट एंड साउंड क्रिटिक्स पोल में 56वां स्थान (संयुक्त रूप से) मिला था. 

इनममें से कितनी फ़िल्में आपने देखी हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल