Rapper’s Real Name: यो यो सिंह से लेकर बादशाह तक, जानिये इन 10 फ़ेमस रैपर्स के असली नाम

Kratika Nigam

Rapper’s Real Name: म्यूज़िक की दुनिया में अगल क्रांति लाने का क्रेडिट अगर किसी को दिया जाए तो वो होंगे हमारे रैपर. जैज़ी बी से चला ये सिलसिला यो यो हनी सिंह के साथ-साथ रफ़्तार, बादशाह, एमी वे बंटाई और ऐसे ही और रैपर जिन्होंने गानों को एक नई दिशा दी. गानों को एक नया और धमाकेदार रूप दिया. अपनी बातों को कुछ लाइंस के ज़रिए जल्दी-ज्लदी गाने के बीच कहना रैप है. इन रैपर्स के गाने जितने धमाकेदार और हटके हैं इनके नाम उससे भी ज़्यादा हमके और चौंकाने वाले हैं, लेकिन शायद ही कोई जानता होगा कि इन रैपर्स के असली नाम (Rapper’s Real Name) हमारे और आपकी तरह ही हैं. इनके पेरेंट्स ने इन्हें ये नाम नहीं दिए, बल्कि अपनी स्क्रीन प्रेज़ेंट को अपने रैप की तरह ढिंचैक बनाने के लिए इन लोगों को ख़ुद को ये नाम दे दिए.

आज इस लिस्ट में हम आपके कुछ फ़ेवरेट रैपर्स के असली नाम (Rapper’s Real Name) लेकर आए हैं, जिन्हें जानने के बाद आप तोड़ा तो हैरान रह जाएंगे कि जो नाम आपको पता थे वो दरअसल, इनके Reel Name हैं न कि Real Name.

ये भी पढ़ें: बादशाह से लेकर मीका सिंह तक, वो 5 पंजाबी सिंगर्स जो सड़कों पर दौड़ाते हैं करोड़ों की गाड़ियां

Rapper’s Real Name

एमीवे बंटाई का ये नाम सुनने में बड़ा अजीब लगता है, लेकिन इनका असली नाम उतना ही सामान्य है. इनका असली नाम  बिलाल शेख़ है. एमीवे बंटाई का फिर से मचाएंगे काफ़ी फ़ेमस हुआ था. इस पर टिकटॉक वीडियोज़ भी ख़ूब बने थे, फ़िलहाल टिकटॉक बैन हो चुका है. इन्हें ज़ोया अख़्तर की ‘गली बॉय’ में भी देखा गया था.

यो यो हनी सिंह ने अपने रैप से रैप की दुनिया में भूचाल ला दिया है. हनी सिंस का असली नाम हृदेश सिंह है. इनको भारत का रिवॉल्यूशनरी म्यूज़िक चेंजर कहते हैं. हनी सिंह के गाने बच्चे तो बच्चे बड़ों की ज़ुबान पर रहते हैं.


ये भी पढ़ें: ये हैं वो दो देसी रैपर्स, जिनकी ज़िंदगी की कहानी है रणवीर सिंह की फ़िल्म गली बॉय

हनी सिंह के साथ शुरुआत करने वाले बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. इन्होंने डीजे वाले बाबू, मर्सी, लड़की पागल है, पानी-पानी और हाल ही में सजना-सजना से लेकर कई हिट नम्बर्स दिए हैं. 

रफ़्तार का असली नाम दिलिन नायर है. वैसे तो रफ़्तार के कई हिट नम्बर्स हैं, लेकिन आजकल सबकी ज़ुबान पर ‘कसूता’ सॉन्ग चढ़ा हुआ है.

बोहेमिया उर्फ़ रोज़र डेविड ने 2002 में अपना पहला एल्बम लॉन्च किया और लोगों के दिलो दिमाग़ पर छा गए. 

सुख-ई का असली नाम सुखदीप सिंह हैं. इनका ‘ऑल ब्लैक’ और ‘जगुआर’ गाना सुपरहिट हुआ था.

जे-स्टार सुनने में स्वैगी लगता है तभी जगदीप सिंह ने ख़ुद को ये नाम दे दिया. इन्होंने करियर की शुरुआत डीजे के रूप में की थी. हनी सिंह के साथ गाने कर चुके जे-स्टार का सबसे सुना जाने वाला गाना ‘ना ना ना गोरिये’ है.

नावेद शेख़ उर्फ़ नेज़ी द बा एक अंडरग्राउंड रैपर हैं, जिन्हें पहली बार पहचान फ़िल्म गली बॉय से मिली. कहा जाता है कि इस फ़िल्म में नेज़ी और डिवाइन की कहानी है.

विवियन फ़र्नांडीस यानि डिवाइन को अपने गाने ‘ये मेरा बॉम्बे’ की रिलीज़ के बाद लोकप्रियता मिली. इसक बाद, फ़िल्म गली बॉय ने इनके करियर की गाड़ी को आगे बढ़ा दिया.

जसविंदर सिंह बैंस उर्फ़ जैज़ी बी को कौन नहीं जानता. इनका गाना ‘दिल लुटिया’ हर पार्टी की जान होता है. जैज़ी बी पहले एशियन एंटरटेनर हैं जिनका नाम वैंकूवर में बीसी एंटरटेनमेंट हॉल ऑफ़ फ़ेम स्टार-वॉक में दर्ज है.

भले ही नाम बदला, लेकिन असली नाम को पहचान भी इसी नकली नम ने दिलाई है.

Designed By: Nidhi Tiwari

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल