इन 10 इंडियन वेब सीरीज़ की कहानी नहीं हुई है ख़त्म, जल्द ही तीसरे सीज़न के साथ करेंगी वापसी

Vidushi

Indian Series Upcoming Season : OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली वेब सीरीज़ का क्रेज़ लोगों में दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी कई पॉपुलर वेब सीरीज़ हैं, जिनके लेटेस्ट सीज़न के इंतज़ार में लोग टकटकी लगाए बैठे हैं. हाल ही में, लोगों के इसी इंतज़ार को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने कुछ पॉपुलर वेब सीरीज़ के तीसरे सीज़न की पुष्टि की है.

तो आइए आपको कुछ वेब सीरीज़ के बारे में बता देते हैं, जो अपने तीसरे सीज़न के ज़रिए OTT पर कमबैक करेंगे.

1- द फ़ैमिली मैन

मनोज बाजपेयी वेब सीरीज़ ‘फ़ैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न में अपने रोल श्रीकांत तिवारी के साथ वापसी करेंगे. इसका दूसरा सीज़न लोगों के मन में कई सवाल छोड़ गया था. क्या तिवारी और उसकी टास्क फ़ोर्स TASC एक अज्ञात दुश्मन को ट्रैक करने में सफ़ल रहेंगे, जो भारत पर अटैक करने की प्लानिंग में है? इसका अपकमिंग सीज़न कोरोना वायरस के टाइम्स में सेट होगा और कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

thequint

ये भी पढ़ें: इन 6 इंडियन वेब सीरीज़ को ओरिजिनल समझने की भूल मत करना, विदेशी सीरीज़ से चेपी गई है कहानी

2- पंचायत

IMDb पर 8.9 की रेटिंग के साथ जितेन्द्र कुमार स्टारर पंचायत जल्द ही अपने नए सीज़न के साथ वापसी करने को तैयार है. इस बारे में इसके डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने अपने इंटरव्यू में कहा था, “सीज़न 3 बिल्कुल आएगा लेकिन टाइम लगेगा. अभी मेरे पास दो सीज़न की ज़िम्मेदारी है और इसलिए हमें परफॉरमेंस और स्क्रिप्ट पर ज़्यादा ध्यान देना होगा.”

scroll

3- दिल्ली क्राइम

इस सीरीज़ ने एमी अवार्ड जीता था. अब इसका जल्द ही तीसरा सीज़न नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा. इस इंटेंस सीरीज़ के दिमाग के पुर्जे हिला देने वाली कहानी दिल्ली पुलिस की जांच पड़ताल की बारीकियां दिखाती है. इसके तीसरे सीज़न में शेफ़ाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तायलांग आपको दोबारा दिखेंगे.  

indiatvnews

4- आर्या

इस साल की शुरुआत में सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर वेब सीरीज़ ‘आर्या’ के तीसरे सीज़न की पुष्टि की थी. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था, “आर्या सरीन के लिए ये एक नई सुबह है और वो उग्र है. सीज़न 3 में वो अलग जगह जाती है और अतीत की बाधाओं से दूर अपनी नई कहानी शुरू करती है.” इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे.

gqindia

5- मिसमैच्ड

नेटफ्लिक्स के पॉपुलर भारतीय शोज़ के तीसरे सीज़न के साथ कमबैक करने वाली लिस्ट में मिसमैच्ड का भी नाम है. ये संध्या मेनन की साल 2017 में आई नॉवेल पर आधारित है. क्या नया सीज़न डिंपल और ऋषि की कहानी के इर्द-गिर्द ही घूमेगा? क्या वो दोनों साथ होंगे? ये सभी चीज़ें आपको इसके तीसरे सीज़न में पता चलेंगी.

lifestyleasia

6- कोटा फैक्ट्री

जितेंद्र कुमार स्टारर कोटा फैक्ट्री का अपकमिंग तीसरा सीज़न वैभव, उसके दोस्त और कई बच्चे जो कोटा में मूव कर चुके हैं, उस पर केन्द्रित होगा. ये शहर अपनी कोचिंग क्लासेज़ के लिए फ़ेमस है, जो बच्चों को IIT और NEET जैसे बड़े एग्ज़ाम्स की ट्रेनिंग देता है.

hindustantimes

7- अपहरण

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणोदय सिंह, माही गिल और निधि सिंह एक्शन थ्रिलर सीरीज़ ‘अपहरण’ के तीसरे सीज़न में भी नज़र आएंगे. इसकी कहानी एक सीनियर इन्स्पेक्टर रूद्र के बारे में है, जो एक यंग गर्ल को किडनैप करने के लिए मान जाता है, लेकिन जब उसका प्लान पटरी से उतर जाता है तो उसकी प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाइफ़ अस्त-व्यस्त हो जाती है. आप इस सीरीज़ को वूट पर देख पाएंगे.    

tellychakkar

ये भी पढ़ें: वेब सीरीज़ ‘ट्रायल बाय फ़ायर’ के पीछे के रियल लाइफ़ कपल, जो अभी तक लड़ रहे हैं क़ानूनी लड़ाई

8- द फैबुलस लाइफ़ ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स

नेटफ्लिक्स जल्द ही ‘द फैबुलस लाइफ़ ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीज़न लाने वाला. ये शो बॉलीवुड की वाइफ़- महीप कपूर, सीमा किरण सजदेह, नीलम कोठारी सोनी और भावना पांडे की पर्सनल और प्रोफ़ेशनल ज़िन्दगी पर फ़ोकस करता है.

dnaindia

9- शी

इस वेब सीरीज़ को इम्तियाज़ अली ने बनाया है. इसका सीज़न 3 ‘भूमि’ (अदिति पोहांकर) पर फ़ोकस करना जारी रखेगा. ये एक शर्मीली पुलिस कॉन्स्टेबल की कहानी है, जिसको अपनी क्षमता एक अंडरकवर मिशन के दौरान पता चलती है. इसके अपकमिंग सीज़न से दर्शकों की काफ़ी उम्मीदें बंधी हुई हैं.

scroll

10- मिर्ज़ापुर

सबसे ज़्यादा अवेटेड और पॉपुलर शो मिर्ज़ापुर गुड्डू पंडित और अखंडानंद त्रिपाठी यानि कालीन भैया की कहानी को जारी रखेगा. अली फ़ज़ल ने सीज़न 3 की शूटिंग ख़त्म होने की पुष्टि की है. मिर्ज़ापुर के इस सीज़न के और क्रूर होने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि कालीन भैया, गुड्डू के अटैक से बच गए हैं और अपने बेटे मुन्ना की मौत का बदला लेने की प्लानिंग कर रहे हैं.

indianexpress
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल