Indian Stand Up Comedians Childhood Photos: स्टैंड-अप कॉमिक किसी भी इंसान को पलभर में हंसा सकते हैं. यही उनका पेशा है और पैशन भी. ज़ाकिर ख़ान से लेकर आकाश गुप्ता तक यही काम कर रहे हैं. ये स्टैंड-अप कॉमेडियन्स कितना मशहूर हैं ये बताने की ज़रूरत नहीं है.
मगर आज जो स्टैंड-अप कॉमिक स्टेज पर इतने शरारती नज़र आते हैं, अपने बचपन में वो भी बड़े मासूम से लगते थे. जी हां, इस बात का सुबूत उनके बचपन की बेहद क्यूट तस्वीरें हैं.
ये रही स्टैंड अप कॉमेडिन्स की बचपन की तस्वीरें-
1. अभिषेक उपमन्यु
2. अपूर्व गुप्ता
3. अतुल खत्री
4. बिस्वा कल्याण रथ
5. केनी सेबस्टियन
6. वीर दास
7. ज़ाकिर ख़ान
8. समय रैना
9. गौरव कपूर
10. आकाश गुप्ता
11. गौरव गुप्ता
ये भी पढ़ें: पॉपुलर होने से पहले कैसे दिखते थे हमारे ये 15 फ़ेवरेट सिंगर्स, इन पुरानी तस्वीरों में देख लो
बचपन सबका एक जैसा ही होता है.