Indian Stars Who Played Superman: सुपरमैन के कई वर्ज़न हॉलीवुड में बन चुके हैं. सुपरमैन (1948) में Kirk Alyn से लेकर मैन ऑफ़ स्टील में Henry Cavill तक, कई हॉलीवुड एक्टर्स ने डीसी कॉमिक्स के इस काल्पनिक सुपरहीरो का किरदार निभाया है. मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ भारतीय एक्टर्स भी सुपरमैन का रोल निभा चुके हैं? (Indian Actors As Superman)
Indian Actors As Superman: जी हां, ये सच है. कई बॉलीवुड एक्टर्स सुपरमैन के गेटअप में पहले नज़र आ चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही भारतीय सुपरमैन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. NTR
प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता नंदामुरी तारक रामा राव 1980 में सुपरमैन नामक फिल्म में नज़र आए थे. फ़िल्म में NTR ने राजा नाम के एक लड़के का किरदार निभाया था, जिसके माता-पिता की हत्या हो जाती है. राजा हत्यारों से बदला लेने की कसम खाता है. वो भगवान हनुमान से प्रार्थना करता है और जल्द ही, अलौकिक शक्तियां हासिल कर लेता है.
2. पुनीत इस्सर
1987 में फ़िल्म सुपरमैन में पुनीत इस्सर भी इस सुपरहीरो बन कर नज़र आए थे. फ़िल्म की कहानी ऐसी थी कि एक बच्चा धरती पर आता है, जिसे एक ओल्ड कपल गोद लेता है. शक्ति कपूर खलनायक बने हैं, जिससे सुपरमैन लड़ता है. कभी-कभी ख़राब चीज़ें भी अच्छी लगने लगती है, वैसे ही ये फ़िल्म भी थी.
3. गोविंदा
गोविंदा पूरी फ़िल्म में हीरो नहीं बने थे, मगर 1988 में आई ‘दरिया दिल’ के एक गाने ‘तू मेरा सुपरमैन, मैं तेरी स्पाइडरमैन’ के लिए उन्होंने सुपरमैन का गेटअप किया था.
4. निरूपा रॉय
Lady Superman Nirupa Roy: इस फ़िल्म का नाम ‘सुपरमैन’ था. ये फ़िल्म 1960 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सुपरमैन का रोल ‘बॉलीवुड की मां’ कही जाने वालीं एक्ट्रेस निरूपा रॉय ने निभाया था. फ़िल्म में एक वैज्ञानिक एक सीरम निरूपा रॉय को लगाता है, जिसके बाद वो सुपरमैन बन जाती है. उसमें उड़ने की शक्ति भी आ जाती है. तब वो अपने शहर को डाकू मंगू से बचाती है.
5. पैदी जयराज
इसी साल एक फ़िल्म ‘रिटर्न ऑफ़ मिस्टर सुपरमैन’ रिलीज़ हुई, जिसमें पैदी जयराज सुपरमैन बने थे.
6. टाइगर प्रभाकर
साल 1988 की एक फ़िल्म किरथका में टाइगर प्रभाकर ने एक मास्क मैन का रोल निभाया था. फ़िल्म का टाइटल सॉन्ग भी ‘हे सुपरमैन’ था.
7. शफ़ीक शेख
‘सुपरमैन ऑफ मालेगांव’… ये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, लेकिन इसे फीचर फिल्म की तरह 2012 रिलीज़ किया गया था. फ़िल्म में सुपरमैन का मिशन मालेगांव को तंबाकू-प्रेमी खलनायक से बचाना है.
सुपरमैन बनकर सभी इंडियन एक्टर्स बुरी तरह फ़्लॉप रहे हैं. हालांकि, ‘सुपरमैन ऑफ मालेगांव’ एक अच्छी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म है, जो देखनी ही चाहिए.
ये भी पढ़ें: वो टीवी एक्टर्स, जो रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत दोनों में नज़र आए थे