भारतीय तबलावादक, संदीप दास को मिला Sing Me Home के लिए ग्रैमी, ‘जय हो’

Akanksha Thapliyal

भारतीय संगीत को पूरी दुनिया में सराहा जाता है. कभी वो ज़ाकिर हुसैन के तबले की थाप से मंत्रमुग्ध करता है, तो कभी वो पंडित जसराज की आवाज़ से हैरान कर देता है. कभी उसे रविशंकर अपने सितार से आगे बढ़ाते हैं, कभी हरीप्रसाद चौरसिया अपनी बांसुरी से भावविभोर करते हैं.

भारतीय संगीत के ज़रिये हम भारतीयों को एक और खुश-ख़बरी मिली है. ग्रैमी अवॉर्ड्स में एक भारतीय तबलावादक को भी ग्रैमी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.

भारतीय तबलावादक, संदीप दास को ये ग्रैमी World Music Category में अमेरिकी-चीनी संगीतकार, Yo-Yo Ma के म्यूज़िक ग्रुप Silk Road Ensemble के चर्चित एल्बम, ‘Sing Me Home’ के लिए मिला.

Yo-Yo Ma काफ़ी चर्चित संगीतकार हैं और उनके ग्रुप Silk Road Ensemble का हिस्सा दुनिया भर के अलग-अलग कलाकार बनते हैं. भारत के संदीप दास उनकी हाल ही में आयी म्यूज़िक एल्बम का हिस्सा बने थे.

अवॉर्ड सम्मान पाने के बाद Hindustan Times को बताते हुए संदीप ने कहा कि इस तरह की चीज़ें एक आर्टिस्ट को निश्चित रूप से प्रभावित करती हैं, क्योंकि हम अलग-अलग जगह से आये लोग हैं. मैं अच्छा संगीत बनाने का हमेशा प्रयास करूंगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”