India’s First Actor Who Charged 1 Crore Per Film: बॉलीवुड में स्टार्स मोटी रक़म लेने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था, ख़ासकर बॉलीवुड में 90s के दशक में एक्टर्स लाखों में फ़ीस चार्ज करते थे. लेकिन उस दौरान भी साउथ के इस एक्टर ने 1 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. जो उस समय बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. इतना ही नहीं 1 करोड़ की फ़ीस चार्ज करने की वजह से वो भारत के पहले एक्टर बन गए, जिन्होंने इतनी मोटी फ़ीस चार्ज की थी.
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उस एक्टर का नाम बताते हैं- (India’s First Actor Who Charged 1 crore)
ये भी पढ़ें: चिरंजीवी से लेकर सलमान ख़ान तक, जानिए तेलुगु फ़िल्म गॉडफ़ादर की स्टारकास्ट ने ली है कितनी फ़ीस
जानिए कौन हैं वो तेलुगू सुपरस्टार जिन्होंने सबसे पहले चार्ज किए थे 1 करोड़ रुपये (India’s First Actor Who Charged 1 Crore Per Film)-
इस एक्टर का नाम था ‘चिरंजीवी’
चिरंजीवी को तेलुगू का मेगास्टार भी माना जाता है. जिन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्में करके नाम कमाया है. जिसके बाद उनका राजनैतिक करियर भी खूब अच्छा रहा. बता दें कि 1992 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘Aapadbandhavudu’ के लिए 1.25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. जो उस दौरान किसी न्यूज़ से कम नहीं थी. इस म्यूज़िकल/ड्रामा फ़िल्म को IMDb पर 7.9 की रेटिंग भी मिली हुई है.
ये ख़बर The Week के फ्रंट पेज पर छप गई जिसका शीर्षक था ‘Chiranjeevi: Bigger Than Bachchan’. बाद में ये ख़बर फ़िल्मी सितारों के बीच आग की तरह फ़ैल गई. क्योंकि उस दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी सिर्फ़ 80 से 90 लाख रुपये चार्ज करते थे.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन से लेकर तबू तक, जानिए ‘Drishyam 2’ के लिए इन 8 Celebs ने कितनी फ़ीस ली है
चिरंजीवी के बाद कमल हासन ने 1994 में 1 करोड़ रुपये, 1995 में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, वेंकटेश और यंग एक्टर्स शाहरुख़ खान और सलमान खान ने भी 90s के अंत तक करोड़ों में फ़ीस लेनी शुरू कर दी.
चिरंजीवी ने अपना सिनेमाई करियर 1978 में शुरू किया था
तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी ने 1978 में फ़िल्म ‘Punadhirallu’ से डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने 150 से भी ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया. 90s के दशक में उनकी सुपरहिट फ़िल्में करने की वजह से उन्हें ‘मेगास्टार’ का टैग मिल गया था. हालही में, उनकी बॉलीवुड फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए भी उन्हें खूब सरहाना मिली थी.
चिरंजीवी की अवॉर्ड विनिंग फ़िल्में-
1- इंद्रा
2- विजेता
3- शंकर दादा MBBS
4- क़ैदी नंबर. 150
5- सुभलेखा