बॉलीवुड को दुनिया में लोग किस क़दर चाहते हैं, इसका एक ख़ूबसूरत नमूना है ये फ़ैन वीडियो

Kundan Kumar

इंडोनेशिया का वो ग्रुप याद है, जिसने शाहरुख ख़ान की कुछ कुछ होता है फ़िल्म का गाना तुम पास आए को री-क्रिएट किया था? इसे लोगों ने काफ़ी पसंद भी किया था.  

उस ग्रुप ने शाहरुख की ही एक दूसरी फ़िल्म के गाने को री-क्रिएट किया है. इस बार उन्होंने मोहब्बतें फ़िल्म के ‘हमको हम हीं से चुरा लो ‘ को चुना है.  

मोहब्बतें 2000 में रिलीज़ हुई थी. इसे आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म में शाहरुख ख़ान और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे.  

इंडोनेशियन ग्रुप ने इस गाने के एक-एक सीन को उसी तरह फ़िल्माने की कोशिश की है, जैसा ओर्जिनल है.  

इनके पास थोड़ी ट्रेनिंग और पैसे होते तो ये भी शायद अपने गाने में ओर्जिनल वाला फ़ील ले आते. 

https://www.youtube.com/watch?v=gbkde-gI1NE

Fathan Dasopang नाम के YouTube चैनल से इस वीडियो को अपलोड किया गया है. इस चैनल पर अबतक कुल चार वीडियो अपलोड हैं, उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि बंदा SRK फ़ैन है. चारों वीडियो शाहरुख के ऊपर ही है. दो गाने हैं, जिनके बारे में हम आपको बता चुके हैं और दो फ़िल्मों के सीन पर लिपसिंक के साथ एक्टिंग की गई है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”