इंद्राणी रहमान: ख़ूबसूरती की वो मिसाल जिसने सुष्मिता सेन से बहुत पहले किया था देश का नाम रौशन

Akanksha Tiwari

‘इंद्राणी रहमान’ ख़ूबसूरती की मिसाल, पत्नी और एक मां, जिसने सुष्मिता सेन से बहुत पहले मिस यूनिवर्स पेजेन्ट में भाग लेकर देश का नाम रौशन किया था. 1952 में मिस इंडिया का ख़िताब जीतने वाली इंद्राणी पहली महिला थी, जिन्होंने विश्व स्तर पर होने वाले मिस यूनिवर्स पेजेन्ट में भारत का प्रितिनिधत्व किया था. इन तस्वीरों में कैद है भारत की पहली मिस इंडिया का सफ़रनामा:

1. 1952 में हुई प्रतियोगिता का आयोजन लोकल प्रेस द्वारा किया गया था.

2. 22 साल की इंद्राणी प्रसिद्ध क्लासिकल डांसर भी थी.

3. मिस यूनिवर्स पेजेन्ट में भाग लेने वाली इंद्राणी एक बच्चे की मां भी थी.

4. इंद्राणी पर सभी की नज़रें उस वक़्त टिक कर रह गईं, जब वो पेजेन्ट में स्विमिंग सूट के साथ गजरा और बिंदी लगाकर आईं.

5. इंद्राणी को डांस करना बेहद पसंद था, इसीलिये उन्होंने पेजेन्ट ख़त्म होने के बाद भी Bharat Natyam, Kuchipudi, Kathakali और Odissi जारी रखा.

6. डांस के प्रति इसी लगन की वजह से वो Asia Society Tour का हिस्सा बनने वाली पहली डांसर बन गई.

7. दुनियाभर में भारतीय नृत्य को प्रमोट करने के लिये, उन्होंने United States का दौरा भी किया.

8. यही नहीं, वो 1976 तक Juilliard School की अध्यापक रही और Harvard समेत American Universities में क्लासिक डांस की जानकारी दी.

9. इंद्राणी रहमान की मां रागनी देवी ने Dance Dialects Of India नामक एक किताब भी लिखी थी, जिसमें तस्वीरों के ज़रिये इंद्राणी के डांस को दिखाया गया था.

10. रागनी देवी का जन्म अमेरिका में हुआ था, लेकिन वो भारतीय नृत्य की समर्थक थी और कई नृत्यों को पुनर्जीवित का श्रेय उन्हें ही जाता है.

11. इंद्राणी और उनकी मां Sukanya Wicks की ट्रेंड डांसर थी, कई बार दोनों ने साथ Performed भी किया.

12. 1969 में इंद्राणी को पद्म श्री से नवाज़ा गया. इसके साथ ही उन्हें Sangeet Natak Akademi और Taraknath Das अवार्ड भी दिया गया.

13. 68 साल उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन भारतीय शास्त्रीय नृत्य सभी पर अविश्वसनीय प्रभाव छोड़ दिया.

इंद्राणी भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका अहम योगदान हमेशा याद किया जायेगा.

वीडियो में आप इंद्राणी का शानदार डांस देख सकते हैं:

https://www.youtube.com/watch?v=8f7T8ZTGzig

Source : SW

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”