Influencer Couples India: प्यार-रोमांस के बिना ज़िन्दगी अधूरी होती है. इसलिए आम आदमी से लेकर बॉलीवुड हो या सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर कोई रिलेशनशिप में होता ही है. हां, हम ऐसे कई सेलिब्रिटी को कपल्स के बारे में जानते हैं. लेकिन इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के पार्टनर के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है. आज हम ऐसे ही इंफ्लुएंसर कपल्स के बारे में जान लेते हैं. साथ ही इनके पार्टनर के बारे में जानते हैं.
आइये, जानते हैं कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल- (Influencer Couples India)
ये भी पढ़ें: मिलिए Instagram के इन 6 स्ट्रीट फ़ैशन इन्फ्लुएंसर्स से, जिन्होंने बदल दी फ़ैशन की परिभाषा
1- कुशा कपिला- ज़ोरावर सिंह अहलूवालिया
कुशा कपिला के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होते हैं. साथ ही ये कई बार अपने पति के साथ ही पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ज़ोरावर कुशा के पति हैं जो खुद भी एक डिजिटल क्रिएटर भी हैं. (Influencer Couples India)
2- कोमल पांडेय – सिद्धार्थ बत्रा
कोमल इंस्टाग्राम की बेस्ट फ़ैशन इन्फ्लुएंसर हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से भी ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. उनके बॉयफ्रेंड का नाम सिद्धार्थ बत्रा है जो खुद भी एक फ़ैशन इन्फ्लुएंसर हैं. दोनों फैशन की दुनिया में धमाल मचाने के साथ-साथ रोमांटिक लाइफ़ भी एंजॉय करते हैं.(Influencer Couples India)
ये भी पढ़ें: वो 5 Male Influencers जो इंस्टाग्राम पर ‘मेल ग्रूमिंग’ और उससे जुड़ी Tips & Tricks बताते हैं
3- ऐश्वर्या मोहनराज- आकाश शाह
ऐश्वर्या एक डिजिटल क्रिएटर हैं. जो इंस्टाग्राम पर फ़नी वीडियोज़ पोस्ट करती हैं. हाल ही, में उन्होंने काफ़ी रोमांटिक अंदाज़ में आकाश शाह के साथ इंगेजमेंट की हैं. अगर हम आकाश की बात करें, तो वो “ऑल इंडिया बकचोद” (All India Bakchod) की सोशल मीडिया हेड हैं.(Influencer Couples India)
4- सावी एंड विद
सवी और विद एक ट्रेवल इन्फ्लुएंसर्स हैं. इन दोनों ने एक साथ 96 कंट्री में एक साथ ट्रेवल किया है. हाल ही, में उन्हें कॉस्मोपॉलिटन की तरफ से ट्रेवल इन्फ्लुएंसर का अवार्ड मिला है.(Influencer Couples India)
5- डॉली सिंह – मनु चतुर्वेदी
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आप राजू की मम्मी यानी डॉली सिंह को ज़रूर जानते होंगे. हमे अक़्सर डॉली की स्टोरीज़ और वीडियोज़ में उनके बॉयफ्रेंड मनु का ज़िक्र दिख ही जाता है. अगर हम मनु की बात करें, तो वो एक लीगल प्रैक्टिशनर हैं.(Influencer Couples India)
6- कृतिका खुराना- आदित्य छाबड़ा
कृतिका फ़ैशन इन्फ्लुएंसर हैं. जो अपने एथनिक-फ्यूज़न वियर को स्टाइल करने के लिए काफ़ी मानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही, में अपने बॉयफ्रेंड आदित्य से शादी की है. कृतिका बताती हैं कि, जब वो उनसे पहली बार मिली थी तब ही, उन्हें एहसास हो गया कि वो आदित्य से ही शादी करेंगी. (Influencer Couples India)
7- साक्षी सिंदवानी- राघव अरोड़ा
साक्षी इंस्टाग्राम पर मेकअप और फ़ैशन से जुड़े वीडियोज़ और रील्स अपलोड करती हैं और उनके बॉयफ्रेंड राघव अरोड़ा हैं. (Influencer Couples India)