84 करोड़ की प्राइवेट जेट से लेकर 6 करोड़ की गाड़ी तक, इन 5 महंगी चीज़ों के मालिक हैं अजय देवगन

Ishi Kanodiya

तीन दशकों तक हमें एंटरटेन कर रहे अजय देवगन ने बहुत सी हिट फ़िल्में दी हैं. एक्शन, कॉमेडी, रोमांस अजय देवगन हर रोल में ख़ुद को बखूबी ढाल लेते हैं. ज़ाहिर सी बात है, जब अजय लम्बे वक़्त तक इंडस्ट्री के सफ़ल अभिनेता रह चुके हैं तो उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं होगी और न ही महंगी चीज़ों की.

आइए, देखते हैं किन-किन महंगी चीज़ों के मालिक हैं अजय देवगन. 

1. Maserati Quattroporte 

cardekho

अजय देवगन बॉलीवुड के पहले अभिनेता थे जिनके पास Maserati Quattroporte थी. उन्होंने यह 2008 में खरीदी थी. इसकी क़ीमत 1.5 करोड़ से ज़्यादा है.  

2. Rolls Royce Cullinan 

pinterest

साल 2019 में अजय देवगन ने 6.5 करोड़ में Rolls Royce Cullinan ख़रीदी थी.  

3. प्राइवेट जेट  

आपको बता दें, अजय देवगन बॉलीवुड में पहले ऐसे अभिनेता थे जिनके पास एक प्राइवेट जेट था. इसकी क़ीमत लगभग 84 करोड़ की है.

4. वैनिटी वैन  

अजय देवगन के पास एक आलीशान वैनिटी वैन है जो मानों बिलकुल पहियों पर घर हो. इस वैनिटी वन में बहुत तरह के फ़ीचर्स हैं. इसमें एक जिम भी है.   

5. लंदन में आलीशान घर  

instagram

अजय देवगन और काजोल जुहू में शिवशक्ति बंगला में रहते हैं. इसके अलावा उनका लंदन में भी एक घर है, जिसकी क़ीमत 54 करोड़ है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”