बॉलीवुड(Bollywood) के किंग, शाहरुख़ ख़ान(Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना ख़ान इंस्टाग्राम पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. सुहाना 20 साल की हैं और न्यू यॉर्क में फ़िल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना इंस्टाग्राम पर अपने न्यू यॉर्क अपार्टमेंट की झलक देती रहती हैं. और तस्वीरें देखकर कहना पड़ेगा कि उनकी लाइफ़ एकदम किंग साइज़ है. आइए, आपको भी करवाते हैं उनके घर का टूर.
ये भी पढ़ें: ज़िंदगी को किस नज़र से देखते हैं SRK, उनके ये 12 कोट्स पढ़ आप समझ जाएंगे
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ से ज़्यादा की वो 4 चीज़ें जो बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख़ ख़ान के पास हैं
तो कैसा लगा आपको सुहाना का ये आशियाना?