बॉलीवुड स्टार सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू का घर मुंबई के खार इलाके में है. वो यहां अपनी बेटी के साथ रहते हैं. उनके इस फ़्लैट की क़ीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है. ये लिंकिंग रोड पर बने सुंदर विला का टॉप फ़्लोर है. इस घर में ही इन दोनों की शादी हुई थी. इसे दर्शिनी शाह ने डिज़ाइन किया है. शर्मिला टैगोर ने ये घर अपनी बेटी सोहा अली ख़ान को शादी पर गिफ़्ट किया था.
चलिए आज तस्वीरों के ज़रिए इनके इस आलीशान बंगले की आपको सैर करा देते हैं.
1. कुणाल खेमू लिविंग रूम में अपना 38वां बर्थडे मनाते हुए.
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार महेश बाबू के हैदराबाद स्थित आलीशान घर की ये 20 तस्वीरें और वीडियो बेहद शानदार हैं
2. दोस्तों के साथ लिविंग रूम में गुफ़्तगू करती सोहा अली ख़ान.
ये भी पढ़ें: ज़हीर ख़ान और सागरिका घाटगे के मुंबई स्थित आलिशान घर की ये 20 तस्वीरें लाजवाब हैं
3. इस रूम में कपल ने अपनी यादें संजो कर रखी हैं.
4. इनके घर में एक छोटी सी लाइब्रेरी भी है.
5. ये उनकी बेटी इनाया का रूम है.
6. लिविंग रूम से इंस्टा लाइव करती सोहा अली ख़ान.
7. घर की बालकनी से क्या शानदार नज़ारा दिखता है.
8. इनके टेरिस(छत) पर बहुत सारे पौधे लगे हैं.
9. लिविंग रूम की एक और झलक.
10. घर में बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां हैं.
11. अपने घर पर मूवी का लुत्फ़ उठाते सोहा और कुणाल खेमू.
12. सोफ़ा काफ़ी कंफ़र्टेलबल है.
13. अपने खिलौनों के साथ खेलती इनाया.
14. इनके घर से अर्बन मुंबई का क्या शानदार नज़ारा दिखाई देता है.
15. क्लासिक सोफ़े घर की शान बढ़ा रहे हैं.
16. इनाया का बेड.
हैं ना बहुत सुंदर सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू के सपनों का महल.