दोस्तों, Resolution को मारो गोली और देखो ये 20 फ़िल्में, जो 2023 में आपको Full On इंस्पायर करेंगी

Nripendra

Inspirational Bollywood Movies with life lessons in Hindi: नए साल पर Resolution लेने वालों की कमी नहीं है, लेकिन ज़रा सोचिए कहीं ये रेसोलुशन आपने किसी को देखकर या किसी प्रेशर में तो नहीं ले लिए. अक्सर इंसान भारी भरकम रेसोलुशन नए साल पर ले लेता है और उसे पूरा करने के चक्कर में एक अलग टेशन पाल लेता है. 

ऐसे में Scoopwhoop Hindi नए साल पर #ResolutionFree2023 कैंपेन चला रहा है कि भैया नए साल की शुरुआत बिना रेसोलुशन की टेंशन पाले चिल होकर करो. #ResolutionFree2023 कैंपने के अंतर्गत हम आपको बता रहे हैं कि उन मूवीज़ के नाम जो आपको जीवन को आसान बनाने का काम करेंगी. 

आइये, नज़र डालते हैं उन मूवीज़ पर ज़िंदगी को न सिर्फ़ आसान बनाने की सीख (Inspirational Bollywood Movies with life lessons in Hindi) देंगी बल्कि आपको ख़ुद को पहचानने में मदद करेंगी. 

1. 3 इडियट

Image Source: aajtak

“लाइफ़ एक रेस है, अगर तेज़ नहीं भागोगे, तो लोग तुम्हें कुचलकर आगे निकल जाएंगे”

Inspirational Bollywood Movies with life lessons in Hindi: ये मूवी नई पीढ़ी को ज़रूर देखनी चाहिए ख़ासकर स्कूल-कॉलेजों के बच्चे कों, ताकि वो सिर्फ़ किताबी दुनिया में ही न पढ़े रहें बल्कि किताब से बाहर की दुनिया को जान भी सकें. वहीं, ये माता-पिता को भी देखनी चाहिए, जो बच्चों को पैशन कुचल कर अपने सपने उन पर थोप देते हैं और हाई नंबरों की टेशन उन्हें दिन रात देते रहते हैं. ये फ़िल्म बड़ा ही अच्छा मैसेज देती है कि सफलता के लिए पीछे मत भागो, पहले काबिलियत हासिल करो, सफलता ख़ुद तुम्हारे पीछे आएगी.

2. दिल चाहता है

Image Source: primevideo

“परफ़ेक्शन को इंप्रूव करना मुश्किल होता है”

फरहान अख़्तर द्वारा डायरेक्ट की गई ये फ़िल्म नई पीढ़ी को ज़रूर देखनी चाहिए. ये तीन कॉलेज ग्रेजुएट दोस्तों की कहानी है, जिसमें कॉमेडी है, रोमांस है व इमोशन है. करियर, पैशन व सही पार्टनर चुनने की कई बातें ये फ़िल्म बताती है. ये मूवी बड़ा ही अच्छी सीख देती है कि भले ही जीवन में परिवर्तन चलता रहे, लेकिन थोड़े प्रयास से दोस्ती बरक़रार रखी जा सकती है.

3. ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा 

Image Source: mensxp

“इंसान का कर्तव्य होता है कोशिश करना…कामयाबी नाकामयाबी सब उसके हाथ में है”

Inspirational Bollywood Movies with life lessons in Hindi: ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म भी ज़रूर देखनी चाहिए, जिसमें लाइफ़ से जुड़ी कई बातें सीखी जा सकती हैं. जैसे पहली ये कि ज़िंदगी में थोड़ा ब्रेक लेना भी ज़रूरी है. दूसरी ये कि जिन चीज़ों को आप प्यार करते हैं उसके लिए वक़्त निकालें. ज़िंदगी में हर तरह की चीज़ों से आमना-सामना होने के लिए तैयार रहें और चौथी ये कि अपने डर का सामना करें. 

4.  उड़ान 

Image Source: scroll

“जो लहरों से आगे नज़र देख पाती, तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूं, वो आवाज़ तुम को भी जो भेद जाती, तो तुम जान लेते मैं क्या सोचता हूं.”

विक्रमादित्य मोटवाने की फ़िल्म ‘उड़ान’ (2010) उन कुछ फ़िल्मों में से एक है, जो घर और दुनिया में एक किशोर के मानसिक और शारीरिक संघर्षों से दिखाने का काम करती है. युवाओं और माता-पिता को ये मूवी ज़रूर देखनी चाहिए. ये फ़िल्म बड़ी ही अच्छी सीख देती है कि अगर कोई सपना है तुम्हारे अंदर, तो उसे अंदर मत रहने दो, उसे सामने रखो. इस मूवी को देखकर आपको अपने अंदर दबे-कुचले सपनों को पूरा करने की हिम्मत ज़रूर मिलेगी.

5. क्वीन

Image Source: play.google

“मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है. आपको धीरे-धीरे पता चल जाएगा”

Inspirational Bollywood Movies with life lessons in Hindi: कंगना रनौत की क्वीन भी युवाओं को ज़रूर देखनी चाहिए. ये फ़िल्म बताती है कि अपने अंदर मौजूद बचपन को मरने न दें. साथ ही ये फ़िल्म बताती है कि लाइफ़ में चैलेंज लेना भी सीखो और अपना स्वाभिमान भी बनाए रखो. 

6. लक्ष्य 

Image Source: indianexpress

“चीज़ें जब तक परफ़ेक्ट न हो, ठीक नहीं लगती”

ऋृतिक रोशन की ये फ़िल्म भी कई बातें बताती है, जैसे भीड़ से निकलकर अलग सोचें, वो न करें जो दुनिया कर रही है. अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें अपना लक्ष्य चुनें, जो आपका है, जिस पर किसी और का दवाब नहीं. साथ ही लाइफ़ को जीना और चैलेंज लेना भी सिखाती है. 

7. सोरारई पोटरु  

Image Source: sacnilk

“कोई चीज़ कितनी दूर हो सकती है? जैसे ही आप इसकी ओर बढ़ते हैं ये क़रीब हो जाती है”

Inspirational Bollywood Movies with life lessons in Hindi: अपने सपनों को पूरा करने का जुनून इस फ़िल्म में दिखाया है. साथ ही दिखाया गया है कि ज़िंदगी में हर तरह की परिस्थितियां आएंगी, लेकिन आपको घबराना नहीं है, बल्कि अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ते रहना है. अपने सपनों को कभी न छोड़ें, चाहे वो कितना भी कठिन क्यों न हो. 

8. ये जवानी है दीवानी

Image Source: sbs.com

“मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं…बस रुकना नहीं चाहता”

ये एक शानदार फ़िल्म है, जिसने ये सिखाया है कि अपने जीवन को पूरी तरह से कैसे जीना है. अपना जीवन दूसरों द्वारा निर्धारित शर्तों पर कभी न जिएं. 

9. तमाशा

Image Source: timesofindia

“तू वही है जो सुबह को ऑफ़िस जाता है और शाम को घर आता है… बॉस की दांट खाता है और किसी को नहीं बताता है”

Inspirational Bollywood Movies with life lessons in Hindi: हमारा जीवन भी एक कहानी की तरह है जिसके कई पात्र हैं और इसके साथ कई कहानियां जुड़ी हुई हैं. हर इंसान अपनी ज़िंदगी की कहानी ख़ुद लिखता है, जिसे फ़िल्म तमाशा में बखूबी दिखाया गया है. 

इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक कलाकार इस जजमेंटल सोसाइटी में अपनी असली पहचान पाने के लिए संघर्ष कर रहा है और अंत में, उसने सभी मूर्खतापूर्ण नियमों को तोड़ने और अपने जीवन की कहानी को फिर से लिखने का फैसला किया. 

10. इंग्लिश विंग्लिश 

Image Source: goya

“मेरे पसंदीदा सब्जेक्ट में फ़ेल होकर…दूसरे सब्जेक्ट में पास होने का क्या फ़ायदा”

इस फ़िल्म को भी ज़रूर देखना चाहिए, जो ये बताती है कि जीवन तब शुरू होता है जब कोई व्यक्ति अपने कंफ़र्ट ज़ोन से बाहर निकलता है. वहीं, ये फ़िल्म ये भी बताती है कि किसी भी चीज़ की शुरुआत किसी भी वक़्त की जा सकती है, बस अपने पर भरोसा बनाए रखो. 

11. मांझी द माउंटेन मैन

Image Source: jiocinema

“जब तक तोड़ेंगे नहीं तब त‍क छोड़ेंगे नहीं”

बड़ा ही ख़ूबसूरत और बड़ा ही दमदार मैसेज देती है ये फ़िल्म. दरशत मांझी, जिन्होंने लोग पागल कहते थे उन्होंने अपने दम पर पहाड़ को चीरकर रास्ता बना दिया था. इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है, बस सच्ची लगन और ख़ुद पर भरोसा हो, तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है और ये फ़िल्म यही संदेश देती है.

12. स्वदेश

Image Source: amarujala

“हथेलिया सिर्फ़ मेहंदी के लिए नहीं होती. शादी के बाद आदमी और औरत एक दूसरे के सहायक क्यों नहीं बन सकते? दोनों में से एक ज़्यादा बलिदान क्यों दे”

शाहरुख ख़ान की ये फ़िल्म हर किसी को देखनी चाहिए. ये मूवी देश प्रेम, अपनों के प्रति लगावा और रिश्तों की अहमियत का संदेश देती है. साथ ही समाज की कुरीतियां पर प्रहार कर जात-पात मिटाने और एकता का संदेश देती है.

13. मैरी कॉम

Image Source: aajtak

“फाइटर कभी हार नहीं मानता”

भारतीय बॉक्सर ‘मैरी कॉम’ के जीवन पर बनी ये फ़िल्म सफ़लता के लिए कड़ी मेहनत व स्ट्रगल का संदेश देती है. ये फ़िल्म बताती है कि बुलंद हौसले एक न एक दिन इंसान को सफलता के शिखर पर पहुंचा ही देते हैं.

14. तारे ज़मीन पर

Image Source: timesofindia

“दुनिया में ऐसे-ऐसे हीरे पैदा हुए हैं, जिन्होने सारी दुनिया का नक्शा ही बदल दिया…क्योंकि ये दुनिया को अपनी अलग नज़र से देखा पाए”

ये फ़िल्म बड़ी प्रेरणादायक है, जो हमें अपने बच्चों की प्रतिभा व उनकी क्षमता को समझने का संदेश देती है. साथ ही ये भी बताती है कि हर बच्चा एक जैसा नहीं होता है, सभी के अंदर अपनी अलग-अलग यूनिक प्रतिभाए हैं. ख़ासकर माता-पिता और शिक्षकों को ये मूवी ज़रूर देखनी चाहिए.

15. गुरु

Image Source: netflix

“जब लोग तुम्हारे ख़िलाफ़ बोलने लगें… समझ लो तरक्की कर रहे हो”

अभिषेक बच्चन की ये फ़िल्म युवाओं को बड़ा सोचने का संदेश देती है. साथ ही बताती है कि अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन ज़रूरी है. साथ ही हर परिस्थितियों के लिए तैयार रहना है, ये भी बताती है.

16. आई एम कलाम

Image Source: youtube

इस लिस्ट में ये ख़ास फ़िल्म भी है, जो किसी से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की बात पर ज़ोर देती है, जैसे फ़िल्म में एक बच्चा डॉ. ए.पी.जे. कलाम से इंस्पायर्ड होकर पढ़ना चाहता है और जीवन में कुछ बड़ा मुकाम हासिल करना चाहता है.

17. इक़बाल

Image Source: zee5

“हम सब इस दुनिया में कोई एक ख़ास काम करने के लिए भेजे गए हैं”

ये कहानी एक ऐसे लड़के के है जो सुन और बोल नहीं सकता है. लेकिन, क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए वो कड़ी मेहनत करता है और सफल भी होता है. सपनों को पूरा करने के जूनून से भरी ये फ़िल्म आपको ज़रूर इंस्पायर करेगी.

18. वेक अप सिड

Image Source: dnaindia

“Who Cares कि कल क्या होगा… As long as we have some fun tonight!”

ये कहानी एक आलसी लड़के की है, जो अपनी लाइफ़ में गंभीर नहीं होता है, लेकिन आगे चलकर सच में अपनी आगे की लाइफ़ के लिए जाग जाता है और अपने पैशन को फ़ॉलो कर अपना करियर बनाता है. पैशन फॉलो करने के लिए ये मूवी आपको ज़रूर इंस्पायर करेगी.

19. चक दे इंडिया

Image Source: indianexpress

“जो नहीं हो सकता है, वो ही तो करना है”

फ़िल्म की ये लाइन ही अपने आप में ही प्रेरणादायक है. ये फ़िल्म ये भी बताती है कि दुनिया भले आपको कुछ भी कहती रहे, लेकिन आपको पता है कि आप क्या हो, इसलिए दुनिया की बातों को दिमाग़ में नहीं रखना है.

20. पैड मैन

Image Source: koimoi

“You thinking I mad … but mad only becoming famous”

फ़िल्म का ये डायलॉग भी बड़ा प्रेरणादायक है. नो प्रॉब्लम मिन्य यू आर नॉट लिविंग….प्रॉब्लम कमिंग, चांस फॉर लीविंग. ये फ़िल्म सक्सेसफ़ुल आन्त्रप्रेन्योर बनने के लिए प्रेरित करती है. साथ ही ये भी बताती है कि कुछ करने का जुनून हो, तो सीमित संसाधनों के ज़रिये भी कुछ बड़ा किया जा सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल