आज से नहीं, सदियों से म्यूज़िक चुराते आए हैं बॉलीवुड वाले. पता है ‘शोले’ की ट्यून भी चोरी की है?

Kundan Kumar

दुनिया में भारत की एक पहचान उसकी फ़िल्मों की वज़ह से भी है. भारतीय फ़िल्मों को उसके गाने ख़ास बनाते हैं. अब कहें कि हमारे कई फ़ेमस गाने चोरी की हैं, तो हमें पता है आपको बहुत बुरा लगेगा. लेकिन इससे सच्चाई नहीं बदलेगी.

ट्विटर पर Desi Gooner नाम के अकाउंट ने एक थ्रेड तैयार किया है, जिसमें आपको वो फ़ेमस गाने दिए गए हैं, जिनसे बॉलीवुड ने अपने गानों की ट्यून चुराई है, ‘चुराने’ शब्द से बहुत लोगों को आपत्ति होती है, तो वो उसे Inspired भी पढ़ सकते हैं. लेकिन उसे Inspired तब कहा जाना चाहिए जब ट्यून इस्तेमाल करने वाला उसके असली कलाकार को उचित क्रेडिट दे.

यहां उंगली सिर्फ़ अनु मलिक, प्रीतम और हिमेश रेशमिया पर नहीं उठेगी. बल्कि चोरी के आरोप की ये उंगली इस इंडस्ट्री के दिग्गज कहे जाने वाले बुज़ुर्ग, जिनके नाम के आगे महान शब्द भी जुड़ चुका है, उन भी तक जाती है.

बॉलीवुड ने इस काम को इतनी सफ़ाई से किया है कि आप असली ट्यून को असली नहीं मानेंगे.

हालांकि, हॉलीवुड ने भी भारतीय फ़िल्मों की संगीत की नकल की है, लेकिन इससे हमारे हाथ साफ़ तो नहीं हो जाते.

इन्हें सुनने के बाद हमे ख़ुद पर भी हंसी आती है. इतने दिनों से बॉलीवुड वाले हमें कहीं और का माल अपने नाम से बेच रहे थे और हमें उन पर शक़ भी नहीं था.

सुधर जाओ बॉलीवुड वालों, जल्दी सुधर जाओ. इस इंटरनेट युग में ऐसी चोरी बच नहीं पाओगे.

अगले आर्टिकल में हम बॉलीवुड की वो चोरी बताएंगे, जिसमें उनका आलस-पना भी छिपा है. मतलब चोरी भी की, तो पड़ोस के पाकिस्तान से. सिर्फ़ म्यूज़िक ही नहीं, गाने भी बिना बताए उठा लिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”