छोटे शहर से फ़िल्मों में करियर बनाने आए लोगों को पंकज त्रिपाठी की ये 11 बातें प्रेरणा देंगी

Kratika Nigam

बिहार के छोटे से गांव गोपालगंज से आए पंकज त्रिपाठी ने जब एक्टर बनने के बारे में सोचा, तो अपने गांव से बोरिया-बिस्तर उठाकर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा चले आए. मगर राहें इतनी आसान नहीं होंगी ये वो जानते थे. कई मुश्किलें पार करने के बाद उन्हें आख़िरकार अपनी मंज़िल मिली, अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के रूप में. इस फ़िल्म में उनके किरदार सुल्तान को लोगों ने बहुत पसंद किया और पंकज को एक अभिनेता के तौर पर पहचान मिल गई.

इसके बाद आई मांझी- द माउंटेन मैन, नील बंटा सन्नाटा, मसान और न्यूटन जैसी फ़िल्मों ने इनके करियर को एक नई ऊंचाई दी. पंकज त्रिपाठी ने कई वेब सीरीज़ में भी अभिनय किया, जिसमें पाउडर, गुड़गांव और मिर्ज़ापुर शामिल हैं. मगर उनकी वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 

छोटे से गांव से मुंबई जैसी बड़ी जगह आने के बाद अब हॉलीवुड तक पहुंच चुके पंकज त्रिपाठी ने ज़िंदगी से जो सीखा, उन्हें आज हम उनकी ही कुछ लाइंस के ज़रिए आप तक पहुंचा रहे हैं.

इनके अलावा पंकज त्रिपाठी का मानना है कि जो करना है ईमानदारी से करो और बस लगे रहो अपने काम के प्रति.

Designed By: Shubham Gupta

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”