Happy Birthday Mahesh Babu: इन 13 Facts के ज़रिये जानिए उन्हें ‘प्रिंस ऑफ़ टॉलीवुड’ क्यों कहते हैं

Maahi

Happy Birthday Mahesh Babu: टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक के लिए भी जाने जाते हैं. इसीलिए उन्हें ‘प्रिंस ऑफ़ टॉलीवुड’ और ‘ग्रीक गॉड’ भी कहा जाता है. महेश बाबू आज वो अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो केवल बेहतरीन कहानी वाली फ़िल्में ही करते हैं. महेश ने अपने 23 साल के फ़िल्मी करियर में अब तक केवल 26 फ़िल्में की हैं. इनमें से 5 ‘ब्लॉकबस्टर’, 9 हिट/सुपर हिट, 6 औसत/औसत से ऊपर और केवल 6 फ़्लॉप फ़िल्में दी हैं. इस दौरान उनका सक्सेस रेसियो 70% के क़रीब है.

ये भी पढ़ें- टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू की वो 10 फ़िल्में, जिन्होंने सिनेमाघरों में की थी ताबड़तोड़ कमाई

असल ज़िन्दगी में कौन हैं 

महेश बाबू महेश बाबू (Mahesh Babu) का जन्म 9 अगस्त, 1975 को चेन्नई में हुआ था, उनका पूरा नाम घट्टामनेनी महेश बाबू है. महेश बाबू के पिता कृष्णा बाबू भी तेलुगु एक्टर रह चुके हैं. महेश ने चेन्नई के ‘सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल’ से पढ़ाई की है. उन्होंने चेन्नई के ‘लोयोला कॉलेज’ से ‘बैचलर्स इन कॉमर्स’ किया है. महेश और उनके पिता के अलावा उनके भाई रमेश बाबू, बहन मंजुला और पद्मावती व प्रियदर्शिनी भी साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर हैं.

चलिए जानते हैं तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफ़ से जुडी कुछ इंटरेस्टिंग (Mahesh Babu Interesting Facts) बातें-

1- महेश बाबू के बारे में ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1988-1990 तक तेलुगु फ़िल्मों में बाल कलाकार के रूप में की थी. 

deccanherald

2- महेश बाबू ने साल 1999 में तेलुगु फ़िल्म ‘Rajakumarudu’ से बतौर हीरो टॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. ये फ़िल्म हिट रही थी.

timesofindia

3- महेश बाबू ने साल 2005 में पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से लव मैरिज की थी.  

deccanherald

Interesting Facts About Mahesh Babu

4- टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू हर साल अपनी कमाई का 30% अमाउंट चैरिटी को दान कर देते हैं. यही नेक काम उन्हें रियल हीरो बनाता है. 

deccanherald

5- महेश बाबू ने आंध्र अस्पताल के अस्पताल के सहयोग से 1,000 से अधिक बच्चों की हार्ट सर्जरी करा चुके हैं.  

deccanherald

6- महेश बाबू ने 2 गांवों को गोद लिए हैं. इसमें आंध्र प्रदेश का बुरिपालेम गांव और तेलंगाना में सिद्धपुरम गांव है. बुरिपालेम उनके पिता का नेटिव प्लेस है. 

news18

Interesting Facts About Mahesh Babu

7- सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में मोम की मूर्ति पाने वाले महेश बाबू दूसरे टॉलीवुड स्टार हैं. 

deccanherald

8- महेश बाबू पहले ऐसे साउथ स्टार हैं, जिन्हें तेलुगू भाषा बोलनी तो आती है, मगर पढ़नी नहीं आती. इसीलिए वो स्क्रिप्ट नहीं पढ़ते, बल्कि डायरेक्टर्स उन्हें डायलॉग्स समझा देते हैं तो वो उसे बोल लेते हैं. 

deccanherald

9- महेश बाबू अपनी फ़िल्मों में शर्टलेस सीन करने से कतराते हैं. वो अब तक सिर्फ़ ‘Nenokkadine’ फ़िल्म में थोड़ी देर के लिए शर्टलेस हुए थे.  

deccanherald

Interesting Facts About Mahesh Babu

10- महेश बाबू जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने अपनी फ़िल्म Businessman का टाइटल सॉन्ग गाया था.  

deccanherald

11- महेश बाबू ने पवन कल्याण की फ़िल्म ‘जलसा’ और जूनियर एनटीआर की फ़िल्म ‘बादशाह’ को भी अपनी आवाज़ दी थी.  

https://www.youtube.com/channel/UC1EyYYYoXf_YaLkVzvJhjRQ

Interesting Facts About Mahesh Babu

12- महेश बाबू ‘तिरुपति बालाजी’ के बहुत बड़े भक्त हैं और जब भी उन्हें समय मिलता है तिरुपति की यात्रा करना सुनिश्चित करते हैं. उनकी तरफ से हर महीने एक बड़ी राशि मंदिर को जाती है. 

timesofindia

13- महेश बाबू कभी चेन स्मोकर हुआ करते थे. जब उन्हें ये अहसास हुआ कि उनके प्रशंसक इससे प्रेरित हो रहे हैं, तो उन्होंने धूम्रपान हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दिया.

paytm

Interesting Facts About Mahesh Babu

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल