एक बस कंडक्‍टर ने ल‍िखा था सूरज फ़िल्म का सुपरहिट गाना ‘बहारों फूल बरसाओ’

J P Gupta

1966 में राजेंद्र और वैजयंती माला की फ़िल्म आई थी ‘सूरज’. इसके गाने सुपरहिट हुए थे और आज भी लोग इन्हें गुनगुनाते दिखाई दे जाते हैं. इस फ़िल्म का एक सुपरहिट गाना था ‘बहारों फूल बरसाओ’ ये गाना आज भी शादी और पार्टी में बजता सुनाई दे जाता है. इस गाने को गाया था मशहूर सिंगर मोहम्मद रफ़ी साहब ने और संगीत दिया था शंकर-जयकिशन ने. 

इस गीत को फ़िल्म फ़ेयर के तीन-तीन अवॉर्ड मिले थे. बेस्ट सिंगर, बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर और बेस्ट गीतकार. इसके राइटर से जुड़ा एक स्पेशल क़िस्सा आज हम आपको बताएंगे.

youtube

‘बहारों फूल बरसाओ’ को लिखा था फ़ेमस बॉलीवुड गीतकार हसरत जयपुरी ने. उन्होंने 50-80 के दशक में कई सुपरहिट गानों को लिख कर हमेशा के लिए अमर कर दिया था. उनके बारे में कहा जाता है कि वो टाइटल सॉन्ग लिखने में माहिर थे. उन्होंने ‘दिल एक मंदिर’, ‘ऐन इवनिंग इन पेरिस’, ‘दीवाना’, ‘तेरे घर के सामने’, ‘रात और दिन’ जैसी फ़िल्मों के टाइटल सॉन्ग लिखे थे. ख़ैर बात करते हैं उनके गीतकार बनने के सफ़र की.

pinterest

हसरत जयपुरी साहब अपने घर जयपुर से मुंबई काम की तलाश में आए थे. उन्हें शायरी लिखने का शौक़ था. मुंबई आने के बाद उन्हें बस में कंडक्टर की जॉब मिली. उस वक़्त उन्हें 11 रुपये महीने तनख़्वाह मिलती थी. ड्यूटी करने के साथ ही वो शाम को होने वाले कई मुशायरे में जाया करते थे. यहां उनके लिखे गीत और शायरियां लोगों को पसंद आती थी.

cinestaan

ऐसे ही एक मुशायरे में पृथ्वी राज कपूर ने उन्हें परफ़ॉर्म करते हुए देखा था. उन्होंने अपने बेटे राज कपूर से उनकी सिफ़ारिश की जो उस वक़्त फ़िल्म ‘बरसात’ बना रहे थे. इसके लिए उन्हें एक गीत लिखवाना था. इस तरह हसरत जयपुरी साहब को फ़िल्म ‘बरसात’ के गाने ‘जिया बेकरार’ को लिखने का मौक़ा मिला. 

chaltapurza

गाना सुपरहिट हुआ और हसरत जयपुरी साहब का भी करियर निकल पड़ा. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गीत लिखे. इनमें ‘बदन पे सितारे’, ‘आजा सनम’, ‘दुनिया बनाने वाले’ जैस गीत शामिल हैं. किसी ने शायद ही सपने में सोचा होगा कि एक बस में कंडक्टरी करने वाला शख़्स एक दिन बॉलीवुड का बहुत बड़ा गीतकार बनेगा. हसरत जयपुरी साहब से जुड़ा ये क़िस्सा आप यहां पढ़ सकते हैं. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”