क़िस्सा: जब एक समारोह में भूपेन हज़ारिका साहब का गाना सुन कर नेल्सन मंडेला भी थिरकने लगे थे

J P Gupta

भारत रत्न भूपेन हज़ारिका एक महान गायक, संगीतकार, फ़िल्म मेकर, लेखक और डायरेक्टर थे. उन्होंने दशकों तक अपनी मखमली आवाज़ से लोगों के दिलों पर राज किया. हज़ारिका जी ने असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा में सैंकड़ों गीत गाए हैं. 

असम और बंगाल के लोकगीत-संस्कृति को देश और विश्व पटल पर ख़्याति दिलाने का श्रेय उन्हीं को जाता है. असम के लोगों के बीच वो भूपेन दा के रूप में फ़ेमस हैं. उन्हें असमिया संस्कृति का दूत भी कहा जाता है.

sentinelassam

भूपेन हज़ारिका जी के द्वारा गाए गए गीत ‘दिल हूम हूम करे’ और ‘ओ गंगा तू बहती है क्यों’ आज भी लोग सुनते हैं. उनके गीतों में कुछ न कुछ संदेश होता था. वो अपनी गायकी के ज़रिये लोगों को शांति का संदेश देते थे. आज हम आपके लिए भूपेन हज़ारिका और दक्षिण अफ़्रीका के गांधी नेल्सन मंडेला से जुड़ा एक दिलचस्प क़िस्सा लेकर आए हैं. 

thestatesman

बात उन दिनों की है जब दक्षिण अफ़्रीका में जश्न का माहौल था. मौक़ा था नोबल पुरस्कार से सम्मानित नेल्सन मंडेला के बतौर राष्ट्रपति शपथ लेने का. 10 मई 1994 को हुए इस समारोह में किन्हीं कारणों से इस समारोह में न भारत के राष्ट्रपति और न ही पीएम पहुंच पाए.

time

इस बात का उन्हें बहुत दुख था. इसके कुछ समय बाद जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर पहुंचे थे. यहां एक समारोह में नेल्सन मंडेला ने उनसे कहा कि उनके दिल में एक मलाल है. वो ये कि उनके शपथ समारोह में भारत के पीएम और राष्ट्रपति में से कोई शामिल नहीं हुआ था.

scroll

ये कहते हुए उनका चेहरा उतर गया और पूरे कमरे में उदासी का माहौल छा गया. तब एक भारतीय प्रतिनिधि ने सिचुएशन को संभालते हुए उनसे पूछा कि आपने भारत की इतनी यात्राएं की उनमें से सबसे यादगार यात्रा कौन सी रही. इस पर उन्होंने बताया कि उनकी कोलकाता की यात्रा सबसे यादगार है. उस मौक़े पर एक गायक ने बड़ा ख़ूबसूरत गीत गाया था और उसकी धुन ऐसी थी कि वो भी उठकर थिरकने लगे थे.

northeastlivetv

तब उस प्रतिनिधि ने बताया कि वो बात कर रहे हैं भूपेन हाज़ारिका की जो देश के महान गायकों में से एक हैं. इसके बाद जो माहौल संजीदा सा हो गया था वो हल्का हो गया. कुछ ऐसे संगीतकार थे हज़ारिका जी. वो धुन ही ऐसी बनाते थे कि भाषा को न समझने वाला भी उसकी लय पर थिरकने लगता था. भूपेन हज़ारिका और नेल्सन मंडेला जी से जुड़ा ये क़िस्सा आप यहां सुन सकते हैं. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”