क़िस्सा: जब किशोर कुमार ने 7 दिन तक लता जी को सुनने के बाद ‘मेहबूबा’ के इस गाने को गाया था

J P Gupta

1976 में सुपरस्टार राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की फ़िल्म आई थी जिसका नाम था ‘मेहबूबा’. इस फ़िल्म की कहानी पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड थी. फ़िल्म तो हिट नहीं हुई मगर इसके गाने ख़ूब चले थे. उन्हीं में से एक गाना है ‘मेरे नैना सावन भादों.’ इस गाने को सुनकर आज भी लोगों के दुखी मन को शांति मिलती है.

इसे गाया था सुरों के सम्राट किशोर कुमार ने और संगीत दिया था आर. डी. बर्मन साहब ने. इस गाने से जुड़ा एक दिलचस्प क़िस्सा आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.

ebay

दरअसल, ये गाना राग शिवरंजनी पर बेस्ड था. ये हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के सबसे मुश्किल रागों में से एक था. इसलिए कुछ लोगों ने पंचम दा यानी आर.डी. बर्मन साहब से कहा कि वो इसे रफ़ी साहब से गवा लें. किशोर कुमार इसे ठीक से गा नहीं पाएंगे.

blogspot

मगर पंचम दा चाहते थे कि ये गाना किशोर कुमार ही गाएं क्योंकि उन्हें विश्वास था कि किशोर कुमार इसे आसानी से गा लेंगे. उन्होंने ये बात किशोर कुमार को बताई. किशोर ने उनसे कहा- ‘राग को छोड़ो तुम ये गाना पहले लता जी से गवा लो. उनका गाना सुनकर मैं बाई हार्ट वैसे का वैसा गा दूंगा.’

medium

पंचम दा ने बात मान ली. लता मंगेशकर जी से गाना गवा कर किशोर कुमार को रिकॉर्डिंग भेज दी गई. किशोर ने लगातार 7 दिनों तक इस गाने को सुना और अभ्यास किया. इसके बाद वो पंचम दा के पास इसे रिकॉर्ड करने पहुंचे.

indianexpress

जब रिकॉर्डिंग शुरू हुई तो सब हैरान रह गए. किशोर कुमार ने वैसे के वैसे ही गाना गया था जैसे लता जी ने गाया था. उनके द्वारा गया गया ये गाना आज भी आप सुन लें तो आपको रत्ती भर भी एहसास न होगा कि किशोर कुमार ने ये गाना सीख कर गया होगा. इसे सुनने के बाद ऐसा लगता है मानो वो दिल से इसे गा रहे हैं. इस गाने से जुड़ा ये क़िस्सा आप यहां पढ़ सकते हैं.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”