‘RRR’ के Oscars और Golden Globes के कैंपेन पर जितना ख़र्चा हुआ, उतने में तो एक और फ़िल्म बन जाती

Abhay Sinha

International Campaign Cost For RRR: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘आरआरआर’ (RRR) ने नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही जगह झंडे गाड़े हैं. जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), राम चरण (Ram Charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) से सजी इस फ़िल्म ने बंपर कमाई करने के साथ कई इंटरनेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए. पहले ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड 2023 (Golden Globe Awards) में ‘नाटु नाटु’ (Naatu Naatu Song) गाने को अवॉर्ड मिला तो अब सबकी नज़रें ऑस्कर 2023 (Oscar Awards 2023) पर हैं.

naidunia

हालांकि, RRR को भारत की तरफ़ से ऑस्कर के लिए ऑफीशियल इंट्री नहीं मिली थी. बल्क़ि, ख़ुद राजामौली और उनकी टीम ने इसे स्वतंत्र रूप से ऑस्कर की दौड़ में शामिल कराने का फ़ैसला किया. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इसके इंटरनेशनल कैम्पेन के लिए करोड़ों रुपये फूंके हैं. इसमें ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब से लेकर कई इंटनरेशनल अवॉर्ड्स कार्यक्रम शामिल हैं.

International Campaign Cost For RRR

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स और गोल्डन ग्लोब्स में प्रतिस्पर्धा करने के इन प्रयासों पर क़रीब 83 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कथित तौर पर कैंपेन खर्च एसएस राजामौली के व्यक्तिगत खाते से और जापान और रूस से आने वाले बॉक्स-ऑफ़िस कलेक्शन से लिया गया है. हालांकि इन आंकड़ों को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

indianexpress

बता दें नाटू नाटू गाना ऑस्कर के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है. एम एम कीरावनी के नाटू नाटू गाने ने पहले ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड जीता. इसके बाद हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में आरआरआर ने बेस्ट एक्शन फ़िल्म, बेस्ट स्टंट्स और नाटू नाटू गाने को बेस्ट सॉन्ग जीता था.

12 मार्च को लॉस एंजेल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होने वाले 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में भी इस लोकप्रिय सॉन्ग की परफ़ॉर्मेंस भी होनी है.

ये भी पढ़ें: 18 रीटेक, 2 हफ़्ते शूटिंग.. कुछ यूं बना RRR का गोल्डन ग्लोब जीतने वाला गाना ‘नाटू-नाटू’

आपको ये भी पसंद आएगा
मुकेश अंबानी ने RRR एक्टर रामचरण की नन्ही परी को गिफ़्ट किया सोने का झूला, क़ीमत आपके होश उड़ा देगी
Oscars 2023 में जिस बैक सीट पर बैठी थी RRR की टीम, जानिए उसके लिए कितने करोड़ रुपए देने पड़े थे 
RRR Awards List: ऑस्कर सहित फ़िल्म ‘RRR’ अपने नाम कर चुकी है ये 17 अवॉर्ड्स, देखिये लिस्ट
18 रीटेक, 2 हफ़्ते शूटिंग... कुछ यूं बना RRR का गोल्डन ग्लोब जीतने वाला गाना ‘नाटू-नाटू’
RRR का कमाल! Junior NTR ऑस्कर 2023 की बेस्ट एक्टर प्रिडिक्शन कैटेगरी में हुए शामिल
‘RRR’ से पहले साउथ की वो 8 पीरियड ड्रामा फ़िल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर ग़ज़ब का तहलका मचाया था