डांसिंग अंकल याद हैं. अरे एमपी के वही प्रोफ़ेसर, जिनका 2018 में एक वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में वो गोविंदा के गाने ‘आपके आ जाने से’ पर उनसे भी बेहतर डांस करते दिखाई दिए थे. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है. ये उनका पहला फ़ीचर वीडियो है.
डांसिंग अंकल 1982 से ही डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते रहे हैं. लेकिन किसी वीडियो में फ़ीचर होने का उनका सपना अब जाकर पूरा हुआ है. ये वीडियो फ़ेमस सिंगर बेनी दयाल और एक यूएई बेस्ड म्यूज़िक कम्पोजर Jasim ने बनाया है. इसका नाम है ‘चच्चा नाच’.
इस वीडियो में संजीव एक टीचर के रूप में नज़र आ रहे हैं. यहां वो बेनी दयाल को खुलकर नाचने की नसीहत देते दिखाई दे रहे हैं. ये रहा वीडियो-
इस वीडियो को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, इसे यूट्यूब पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
संजीव को लोग प्यार से डब्बू अंकल बुलाते हैं. जिस डांस वीडियो से वो इंटरनेट की दुनिया में फ़ेमस हो गए थे, वो पिछले साल 12 मई को उन्होंने अपने एक रिश्तेदार की शादी में किया था.
उसके बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके डांस की तारीफ़ भी की थी. यहां तक कि उनके रोल मॉडल गोविंदा से भी उनकी मुलाकात इसी वीडियो के कारण हुई थी.