iPhone ने अपने Ad में पंचम दा की धुन इस्तेमाल की है… Ad देख कर बताईये, गाना किस फ़िल्म का है

Sanchita Pathak

17 मार्च को म्यूज़िक प्रोड्यूसर Pete Cannon ने सोशल मीडिया पर Apple का नया विज्ञापन शेयर किया और ये दावा किया कि इस विज्ञापन की धुन उनकी बनाई हुई है.

लेकिन बॉलीवुड के कई Fans को Apple iPhone X के नये विज्ञापन की धुन काफ़ी जानी-पहचानी लगी. कुछ Fans ने Pete को बताया कि जिस धुन को वो अपनी धुन बता रहे हैं, वो म्यूज़िक कंपोज़र, आर.डी.बर्मन उर्फ़ ‘पंचम दा’ की है.

ये है iPhone X का नया विज्ञापन-

https://www.youtube.com/watch?v=-pF5bV6bFOU

आर.डी.बर्मन की जो धुन Apple के विज्ञापन में ‘इस्तेमाल’ की गई, वो ‘The Burning Train’ फ़िल्म के गाने ‘मेरी नज़र तुझ पे’ की है.

Indian Express

विज्ञापन और गाने की समानताओं ने कईयों का ध्यान आकर्षित किया और लोग Pete से सवाल करने लगे कि उन्होंने पंचम दा को क्रेडिट क्यों नहीं दिया?

ट्वीट्स की बाढ़ देख Pete को विज्ञापन रिलीज़ होने के 18 घंटे बाद स्पष्टीकरण देना पड़ा. Pete ने ट्वीट करते हुए कहा,

मैं बस य ही कहना चाहता हूं कि Apple iPhone X के Ad में इस्तेमाल की गई धुन आर.डी.बर्मन की ‘The Burning Train’ से ली गई है और ये एक जादुई धुन है. हमारे पास इसे इस्तेमाल करने के अधिकार हैं और ये धुन सभी को पसंद है.

इससे पहले Heineken ने भी अपने विज्ञापन में पंचम दा की धुन का इस्तेमाल किया था, पर उन्हें उचित क्रेडिट नहीं दिया था. 

शुक्र है कि Apple ने पंचम दा को यथोचित क्रेडिट दिया. पंचम दा का जादू सिर्फ़ उस वक़्त नहीं, आज भी है और रहेगा.

Source- NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”