साउथ के सुपस्टार विक्रम के साथ धमाल मचाएंगे इरफ़ान पठान, डेब्यू फ़िल्म ‘कोबरा’ का टीज़र रिलीज़

Abhay Sinha

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान अब फ़िल्मों में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इरफ़ान तमिल फ़िल्म ‘कोबरा’ से से डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फ़िल्म का टीज़र भी रिलीज़ हो गया है. इस फ़िल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम लीड रोल में हैं. 

टीज़र को देखकर ऐसा लग रहा है कि फ़िल्म में विक्रम एक जीनियस गणितज्ञ का क़िरदार निभा रहे हैं. विक्रम टीज़र में कई तरह के भेस बदलते भी दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा कि उन्होंने फ़िल्म में 20 से ज़्यादा लुक बदले हैं. जबकि इरफ़ान फ़िल्म में तुर्की के एक इंटरपोल अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं.

youtube

अजय ज्ञानमुथु द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का टीज़र काफ़ी धमाकेदार लग रहा है. अब तक इसे 94 लाख 87 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 

इरफ़ान और विक्रम के अलावा फ़िल्म ‘कोबरा’ में श्रीनिधि शेट्टी, केएस रविकुमार, मिया जॉर्ज और मृणालिनी रवि भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”