इस देश में इंग्लिश केवल भाषा नहीं बल्कि क्लास है.
इरफ़ान खान की नई फ़िल्म का ट्रेलर आ गया है. ‘हिंदी मीडियम’ टाइटल इस फ़िल्म को काफ़ी हद तक जस्टिफ़ाई भी करता है. फ़िल्म में क्लास यानि वर्ग से जुड़ी गंभीर समस्याओं को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करने की कोशिश की गई है और इंग्लिश आज देश में कितनी प्रासंगिक हो चुकी है, इस पर भी प्रकाश डाला गया है. इरफ़ान ने इस फ़िल्म के ट्रेलर को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है.
इरफ़ान इस फ़िल्म में एक मध्यमवर्गीय इंसान की भूमिका में है. वे अपनी बेटी को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन दिलाना चाहते हैं, ताकि वो बेहतर इंग्लिश सीख सके और अपर क्लास सोसाइटी में ‘मिसफ़िट’ न फ़ील करे. लेकिन एडमिशन न मिलने पर इरफ़ान कई तिकड़म भिड़ाते हैं, जिससे फ़िल्म के प्रसंग काफ़ी कॉमिकल हो जाते हैं. ट्रेलर मध्यमवर्गीय लोगों की ‘क्लास त्रासदी’ को मज़ेदार तरीके से दिखाने में सफ़ल रहा है. फ़िल्म में इरफ़ान के अलावा दीपक डोबरियाल और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी मुख्य भूमिका में हैं.
फ़िल्म 12 मई को रिलीज़ हो रही है.