इरफ़ान खान एक और फ़िल्म लेकर आये हैं. फ़िल्म में उन्होंने एक और बार मस्त मौला आम आदमी को सामने लाने की कोशिश की है. इस आदमी को शेक्सपियर की कहानियों टाइप इश्क़ हुआ है, वो भी तीन बार!
लेकिन फिर भी उनकी लव स्टोरी आम लव स्टोरी नहीं होगी. ऐसा आपको ट्रेलर देख कर, फ़िल्म का पोस्टर समझ कर लग जाएगा.
इस Unusual सी लव स्टोरी में उनके ऑपोज़िट एक फ़्रेश चेहरा है, मलयालम एक्ट्रेस, पार्वती का. साउथ सर्किट में पार्वती का नाम काफ़ी जाना-माना है, लेकिन हिंदी सिनेमा लवर्स के लिए उनका चेहरा ताज़े हवा के झोंके की तरह होगा.
इसे उनकी ख़ासियत कहियेगा कि पूरे ट्रेलर में वो कहीं से हीरोइन न लग कर, एक आम सी लड़की, जयश्री श्रीधरन लग रही हैं. फ़िल्म के बारे में सिर्फ़ ट्रेलर देख कर ज़्यादा बोलना सही नहीं, इसलिए सिर्फ़ इतना कहेंगे कि इसकी डायरेक्टर हैं ‘संघर्ष’ और ‘दुश्मन’ जैसी फ़िल्में बना चुकी तनुजा चंद्रा. तनुजा इस फ़िल्म के साथ लम्बे समय बाद वापसी कर रही हैं.
फ़िलहाल आप ट्रेलर देखिये और एक फ्रेश लव स्टोरी को फ़ील करिए!
फ़िल्म 10 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है.