पिछले साल मार्च में ख़बर आई थी कि इरफ़ान ख़ान NeuroEndocrine Tumor से जूझ रहे हैं.
इसके बाद से ही हम सब उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करने लगे. कैंसर से जंग जीतकर इरफ़ान देश वापस भी लौट आए.
वापस लौटकर अपने फ़ैन्स के लिए उन्होंने एक ख़ूबसूरत संदेश भी लिखा.
अब इरफ़ान ख़ान ने अपनी आने वाली फ़िल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ की एक तस्वीर शेयर की है.
अपने ऑफ़िशियल फ़ेसबुक अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर करते हुए इरफ़ान ने लिखा:
‘GMB 1900s आपकी सेवा में. आप सब को एक दूसरी कहानी सुनाने में काफ़ी मज़ा आएगा
Coming Soon श्री चंपकजी के साथ…
आ रहा हूं फिर Entertain करने सबको’
इस पोस्ट पर लोगों का प्यार उमर पड़ा.
इरफ़ान की फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.