29 अप्रैल 2020 को कोलोन इंफ़ेक्शन की वजह से बॉलीवुड की दिग्गज अभिनता इरफ़ान ख़ान का निधन हो गया. उनके निधन की ख़बर ने बॉलीवुड ही नहीं, पूरे देश को हिला कर रख दिया था. सोशल मीडिया पर लोग अब इरफ़ान ख़ान के पुराने फ़ोटो और वीडियो शेयर उन्हें याद कर रहे हैं. इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल ने भी अपने पिता इरफ़ान को याद करते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया है. इरफ़ान के इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ये वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे वो आज भी उनके साथ हैं.
बाबिल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में इरफ़ान ख़ान किसी रेस्टोरेंट में गोल गप्पे (पानी पुरी) खाते दिखाई दे रहे हैं. गोल गप्पे खाकर वो कितने ख़ुश हैं इस बात का अंदाज़ा उनकी आंखों की चमक देख कर लगाया जा सकता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा-’जब आप लंबे समय से डाइट पर हों और एक दिन शूटिंग ख़त्म हो जाए और आप पानी पुरी खा सकते हैं.’
इरफ़ान ख़ान का ये वीडियो देखकर फ़ैंस भावुक हो गए. वो कह रहे हैं कि इरफ़ान यादों के रूप में हमारे साथ हमेशा रहेंगे:
ग़ौरतलब है कि 2 साल तक कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में इरफ़ान ख़ान का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी सुतापा ने लोगों के साथ एक नोट शेयर किया था. इसमें उन्होंने सभी लोगों को दुख की इस घड़ी में उनका साथ देने के लिए थैंक्स कहा था.
साथ ही ये भी बताया था कि उन्होंने कुछ खोया नहीं, बल्कि बहुत कुछ हासिल किया है. हमने इतने सालों में उनसे सीखा है, उसे अपनी ज़िंदगी में लागू कर आगे बढ़ेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.