अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल ने थ्रोबैक तस्वीर के साथ लिखा इमोशनल मैसेज

Kratika Nigam

इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल अक्सर अपने दिवंगत पिता इरफ़ान ख़ान से जुड़ी बातें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसी के चलते, रविवार को, बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की, जो उस समय की है जब वो बहुत छोटे थे. इस तस्वीर में बाबिल अपने पिता इरफ़ान ख़ान की गोद में हैं. 

बाबिल ने तस्वीर के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा,

मौत उन लोगों के लिए बहुत दर्दनाक होती है, जो दिल के क़रीब होते हैं, लेकिन आपने मुझे सिखाया कि मौत केवल एक शुरुआत है. इसलिए मैं हमेशा अपने मन में आपकी ज़िंदगी और आपके द्वारा मिली सीख को सेलिब्रेट करता हूं, जो दिव्य तीखे और मीठे जैसी है. मैं ‘The Beatles’ के गाने सुन रहा था, लेकिन आपने मुझे ‘The Doors’ का जुनून चढ़ा दिया और हम साथ में गाया करते थे. मैं अभी भी वो गाने गाता हूं और तब आपको महसूस करता हूं. 
aajtak

शनिवार को, बाबिल ने ख़ुद की कुछ तस्वीर साझा की और उन्होंने कैप्शन दिया: मैं 13 वीं बार लंचबॉक्स देखने जा रहा हूं.

इसी साल 29 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में इरफ़ान ख़ान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफ़ान को आख़िरी बार करीना कपूर और राधिका मदान सह-अभिनीत फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम में देखा गया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”