इंटरनेट पर चल रहे ट्वीट्स कि माने, तो प्रियंका चोपड़ा और Nick Jonas ‘Engaged’ हैं

J P Gupta

प्रियंका चोपड़ा को पिछले कुछ दिनों से हॉलीवुड सिंगर Nick Jonas के साथ स्पॉट किया जा रहा है. Nick प्रियंका के साथ मुंबई भी आए थे और उनकी फ़ैमिली से भी मिले थे. इसी के चलते दोनों के रिश्ते की भी अटलकलें लगाई जा रही थीं. इसे हवा देने का काम किया है डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र ने, जिन्होंने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है प्रियंका ने उनकी फ़िल्म छोड़ दी है.

hindustantimes

‘भारत’ में प्रियंका 10 साल बाद सलमान खान के साथ दिखाई देतीं. मगर अब उनके अचानक से ‘भारत’ छोड़ने से ख़बरें फैल रही हैं कि कहीं उन्होंने ये फ़िल्म अपनी शादी की वजह से तो नहीं छोड़ी. डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र के ट्वीट में भी इसकी हिंट मिल रही है:

प्रियंका चोपड़ा और Nick को पहली बार MET Gala 2017 में एक साथ देखा गया था. उसके बाद से ही ये कहा जाने लगा था कि ये कपल डेट कर रहा है.

bustle.com

इंटरनेट पर चल रहे नए ट्विट्स के हिसाब से दोनों ने सगाई कर ली है. 

जब तक इस पर दोनों में से कोई Officially Comment नहीं करता, हम कुछ भी कहने की जल्दबाजी नहीं करेंगे.  

Source: Twitter

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”