सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का ये वीडियो सबूत है कि मीडिया और फ़ैन्स, सेलेब्स को जीने नहीं देते

Akanksha Tiwari

डिंपल कपाडिया और सनी देओल के रिश्तों की फिर से चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, इंटरनेट पर सनी देओल और डिंपल का एक फ़ोटो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लंदन में एक बेंच पर बैठे नज़र आ रहे हैं, इसके साथ ही डिंपल कपाडिया ने अपने एक हाथ में सिगरेट ले रखी है और दूसरा हाथ सनी देओल के हाथों में दे रखा है.

छोटे से वीडियो में दोनों को एक-दूसरे से बात करते हुए देखा जा सकता है. डिंपल और सनी के बीच का रिश्ता चाहे जैसा भी हो, वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ काफ़ी सहज दिखाई दे रहे हैं.

वहीं Self Declared फ़िल्म समीक्षक कमाल आर ख़ान ने ये वीडियो ट्विटर पर भी पोस्ट किया है. बता दें ये वीडियो बीते 9 अगस्त का है. एक फैन ने इन्हें लंदन के बस स्‍टॉप पर देखा और वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

ग़ौरतलब है, सनी देओल और डिंपल कपाड़‍िया फ़िल्‍म ‘आग का गोला’, ‘अर्जुन’ और ‘मंजिल मंजिल’, ‘चैंपियन’, ‘गुनाह’, ‘नरसिंहा’ जैसी कई फ़िल्‍मों में साथ काम कर चुके हैं.

सनी देओल और डिंपल के कपाड़िया के इस वीडियो को देख, मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या अलग है, जो लोगों ने इतना हल्ला मचा रखा है. अगर एक हीरो और हीरोइन साथ बैठ कर बातें कर भी रहे हैं, तो इसमें ग़लत क्या है?

हर किसी का अपना एक गुज़रा हुआ कल होता है, वक़्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है. हमें इस वीडियो में ऐसा कुछ नज़र नहीं आया, जिसे देख गॉसिप का मुद्दा बनाया जाए. बाकी ज़माने की सोच पर निर्भर करता है.

Source : timesnownews

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”