आइकॉनिक फ़िल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना नहीं किशोर कुमार होते, अगर न हुई होती ये छोटी सी ग़लती

J P Gupta

“बाबूमोशाय, ज़िंदगी और मौत ऊपरवाले के हाथ है…उसे न आप बदल सकते हैं न मैं!” राजेश खन्ना के फ़ैंस को ये डायलॉग ज़रूर याद होगा. साथ ही याद होगी वो फ़िल्म जिसमें इसे इस्तेमाल किया गया था. इस फ़िल्म का नाम था आनंद, जिसमें राजेश खन्ना ने एक ख़ुश मिज़ाज कैंसर पेशेंट का रोल निभाकर उन्होंने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था.  

मगर ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस ब्लॉक बस्टर फ़िल्म के लिए राजेश खन्ना उनकी पहली पसंद नहीं थे. बल्कि उनसे पहले एक एक्टर और सिंगर के साथ उन्होंने इस फ़िल्म को बनाने के बारे में सोचा था. वो कौन थे और कैसे ये फ़िल्म उनके हाथ से निकल गई, चलिए आज आपको बताते हैं.

amazon

ऋषिकेश मुखर्जी ने जब इस फ़िल्म का ड्राफ़्ट लिखा था तब वो इसे बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के साथ बनाना चाहते थे. मगर वो उस समय बहुत बड़े स्टार थे और हमेशा कहीं न कहीं बिज़ी रहते थे. साथ ही उनका लीड कैरेक्टर आनंद एक नौजवान कैंसर पेशेंट था. इसलिए उन्होंने राज कपूर को कास्ट करने का आइडिया छोड़ दिया. 

thebetterindia

अब ये फ़िल्म लेकर वो पहुंचे उस ज़माने के मशहूर सिंगर किशोर कुमार के पास. मगर किशोर कुमार के गार्ड की वजह से ये फ़िल्म उनके हाथ से निकल गई. जिस दिन ऋषिकेश मुखर्जी उनके पास इस फ़िल्म का ऑफ़र लेकर गए थे, वो किशोर कुमार का बहुत बुरा दिन था.

rediff

हुआ यूं कि उस दिन किशोर कुमार किसी से अपने काम की पेमेंट लेने गए थे. वो इत्तेफ़ाक से एक बंगाली आदमी था और उनके पैसे देने में ना-नुकुर कर रहा था. इस बात पर किशोर कुमार और उसके बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई. उसके वहां से जब वो अपने घर आए तो गुस्से में गार्ड से बोले कि अगर कोई बंगाली उनसे मिलने आए तो उसे गेट से ही चलता करना.

cinestaan

उसी शाम को ऋषिकेश मुखर्जी उनसे मिलने जा पहुंचे. जब गार्ड को पता चला कि वो बंगाली हैं, तो उसने आव देखा न ताव उन्हें झिड़कते हुए चले जाने को कह दिया. इस बात से ऋषिकेश मुखर्जी को बहुत धक्का लगा और वो किशोर को कास्ट करने का आइडिया भी ड्राप कर दिया.

indianexpress

इसके बाद एक दिन ‘हाथी मेरे साथी’ की शूटिंग करते समय राजेश खन्ना को इस फ़िल्म के बारे में पता चला. वो ख़ुद ऋषिकेश मुखर्जी से मिलने गए और उनसे कहा कि वो इस फ़िल्म को करना चाहते हैं. इसके लिए उनकी जो भी शर्तें होंगी उन्हें सभी मंजूर हैं. इस तरह ये फ़िल्म पहले राज कपूर और बाद में किशोर कुमार के हाथ से निकल कर राजेश खन्ना की झोली में चली गई. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”