जान कुमार सानू के बयान पर MNS नेता अमेय खोपकर ने कहा, मराठी भाषा के अपमान के लिये मांगे माफ़ी

Akanksha Tiwari

हर साल की तरह इस बार भी टीवी का सुपरहिट शो बिग बॉस सुर्खियों में बना हुआ है. चूंकि, बिग बॉस को विवादित शो का दर्जा मिला हुआ है. इसलिये हर साल शो से जुड़ा कोई न कोई विवाद सामने आता रहता है. इसी क्रम बिग बॉस-14 को लेकर नया विवाद सामने आया है.  

indiatvnews

विवाद का सिलसिला जान कुमार सानू से शुरू होता है. जान बिग बॉस-14 का हिस्सा हैं और उन्होंने बात-बात में घर की अन्य प्रतियोगी निकी तंबोली से कहा. मुझसे बात करनी है, तो मराठी में बात मत करो. जान की बात MNS नेता अमेय खोपकर को रास नहीं आई. उन्होंने जान के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये मराठी भाषा का अपमान है. अगर जान अपने इस कमेंट पर माफ़ी नहीं मांगते, तो वो शो की शूटिंग रोक देंगे.

IndiaTimes

आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी को महाराष्ट्र में रहना है, तो उसे इस भाषा का सम्मान करना होगा. बिग बॉस-14 की शूटिंग महाराष्ट्र के गोरेगांव में हो रही है. हांलाकि, Viacom 18 की ओर से जान के इस बयान के लिये सीएम उद्धव ठकारे को लिखित माफ़ीनामा दिया जा चुका है. 

TOI

एक बार फिर से बता दें कि जान सानू ने निकी तंबोली से क्या कहा था, ‘मराठी में मत बात कर. मेरे सामने मत बात कर, मेरे को चिढ़ होती है. तुझको सुनूंगा, मेरे सामने मराठी में मत बात कर. दम है तो हिंदी में बोल वरना मत बात कर, चिढ़ मचती है मुझको.’ 

वैसे एंटरटेनमेंट के नाम पर विवाद नहीं होना चाहिये. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”