हिंदी सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल और पसंदीदा फ़िल्मों में से एक, ‘जाने भी दो यारों’ लगभग सभी सिनेमा लवर्स की फ़ेवरेट रही है. अपने समय से कई सालों बाद ये फ़िल्म आज भी Relevant/ प्रासंगिक है. इसकी एक वजह फ़िल्म की ज़बरदस्त कास्ट और दूसरी इसका सब्जेक्ट था.
ख़ुशी की बात ये है कि 36 साल बाद इस फ़िल्म का सीक्वल आ रहा है और फ़िल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह को उनके रोल ‘विनोद’ के लिए साइन किया गया है.
‘जाने भी दो यारों’, दो ऐसे फ़ोटोग्राफ़र्स की कहानी थी, जो मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हर हथकंडे अपनाते हैं. इनके ज़रिये ही फ़िल्म ने देश के Corruption पर एक तगड़ा सामाजिक व्यंग्य कसा था, जिसकी आज सबसे ज़्यादा ज़रूरत है. ऐसे में फ़िल्म के सीक्वल की ख़बर बहुत सही टाइम पर आई है.
इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह के अलावा, ओम पुरी, पंकज कपूर, नीना गुप्ता, सतीश शाह, रवि बासवानी, सतीश कौशिक जैसे कलाकार थे. ओम पूरी के और रवि बासवानी के न रहने के बाद ये रोल्स कौन करेगा, इसकी ख़बर अभी सामने नहीं आयी है. हालांकि कहा जा रहा है कि इरफ़ान खान भी फ़िल्म का हिस्सा होंगे.
सीक्वल की स्क्रिप्ट भी इसके निर्देशक कुंदन शाह ने ही लिखी है और कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पर ख़त्म हुई थी. इस फ़िल्म को एन्ड को दर्शकों के लिए ओपन छोड़ दिया गया था और हर किसी ने इसे अपने हिसाब से समझा था.
सीक्वल में विनोद और सुधीर दोनों जेल से जेल से छूट गए हैं और बूढ़े हो चुके हैं, पंकज कपूर का किरदार और बड़ा बिज़नेसमैन बन गया है.