ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर बॉलीवुड के एक बड़े स्टार की है. ये स्टार अपनी कॉमेडी और डांस के लिए पूरे देश में फ़ेमस है. ख़ासकर, कमेंट्री में कॉमेडी इनसे बेहतर कोई दूसरा शायद ही कर पाए.
इस लड़के ने बॉलीवुड की फ़िल्म ‘मेरी जंग’ से शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया. जिनमें ‘तहलका’, ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’, ‘अर्थ’, ‘गैंग’, ‘जजंतरम ममंतरम’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘ता रा रम पम’, ‘धमाल’, ‘सिंह इज़ किंग’, ‘3 इडियटस’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘धमाल सीरीज’ , ‘बेशरम’, ‘वार छोड़ ना यार’, ”बाला’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
दिलचस्प बात ये है कि इस लड़के के पिता भी इंडस्ट्री के उम्दा कॉमडेयिन थे. शोले जैसी फ़िल्म में उनकी कॉमिक डायलॉग आज भी लोग दोहराते हैं.
हालांकि ये बात अलग है कि पिता के शराब पीने की आदत और जुआ खेलने की आदत से परेशान होकर वे उनसे नफरत करने लगे थे. काफी टाइम बाद दोनों के रिश्ते सुधर पाए थे.
बता दें, इस लड़के ने शादी पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से की थी. मगर दोनों की शादी एक साल भी नहीं चली और तलाक हो गया. बाद में उसने हबीबा नाम की महिला से शादी कर ली.
अगर आप अब भी ना पहचान पाए हों तो बता दें, इसी लड़के ने फ़ेमस टीवी डांस रियलिटी शो ‘बूगी वूगी’ को जज किया था.
जी हां, आप सही समझ रहे हैं. ये बच्चा फ़ेमस एक्टर जावेद जाफ़री ही है.
बचपन की इस तस्वीर में जावेद जाफ़री को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल तो है.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! वेटर से एक्टर बने, 42 की उम्र में किया डेब्यू, संजय दत्त के साथ काम कर हुए मशहूर