पहचान कौन! ये बच्चा अपने पिता से करता था नफ़रत, कॉमेडी और डांस के लिए पूरे बॉलीवुड में है फ़ेमस

Abhay Sinha

ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर बॉलीवुड के एक बड़े स्टार की है. ये स्टार अपनी कॉमेडी और डांस के लिए पूरे देश में फ़ेमस है. ख़ासकर, कमेंट्री में कॉमेडी इनसे बेहतर कोई दूसरा शायद ही कर पाए.

wikibio

इस लड़के ने बॉलीवुड की फ़िल्म ‘मेरी जंग’ से शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया. जिनमें ‘तहलका’, ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’, ‘अर्थ’, ‘गैंग’, ‘जजंतरम ममंतरम’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘ता रा रम पम’, ‘धमाल’, ‘सिंह इज़ किंग’, ‘3 इडियटस’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘धमाल सीरीज’ , ‘बेशरम’, ‘वार छोड़ ना यार’, ”बाला’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

celebritykick

दिलचस्प बात ये है कि इस लड़के के पिता भी इंडस्ट्री के उम्दा कॉमडेयिन थे. शोले जैसी फ़िल्म में उनकी कॉमिक डायलॉग आज भी लोग दोहराते हैं.

gstatic

हालांकि ये बात अलग है कि पिता के शराब पीने की आदत और जुआ खेलने की आदत से परेशान होकर वे उनसे नफरत करने लगे थे. काफी टाइम बाद दोनों के रिश्ते सुधर पाए थे.

googleusercontent

बता दें, इस लड़के ने शादी पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से की थी. मगर दोनों की शादी एक साल भी नहीं चली और तलाक हो गया. बाद में उसने हबीबा नाम की महिला से शादी कर ली.

Twitter

अगर आप अब भी ना पहचान पाए हों तो बता दें, इसी लड़के ने फ़ेमस टीवी डांस रियलिटी शो ‘बूगी वूगी’ को जज किया था.

जी हां, आप सही समझ रहे हैं. ये बच्चा फ़ेमस एक्टर जावेद जाफ़री ही है.

shoutingstars

बचपन की इस तस्वीर में जावेद जाफ़री को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल तो है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! वेटर से एक्टर बने, 42 की उम्र में किया डेब्यू, संजय दत्त के साथ काम कर हुए मशहूर

आपको ये भी पसंद आएगा
पहचान कौन? पहली फ़िल्म हुई हिट, दोबारा हिट के लिए तरस गया ये लड़का, आज है करोड़ों का मालिक
पहचान कौन! भारत का मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन है ये बच्चा, घर-घर में मिल जाएंगे इनके फ़ैंस
पहचान कौन! पिता थे रोडवेज़ कर्मचारी, गुरुद्वारे में शुरू किया गाना, आज मशहूर सिंगर-एक्टर है ये बच्चा
पहचान कौन! 17 की उम्र में बनी दो बच्चों की मां, कहलाई टीवी की सबसे ख़तरनाक ख़लनायिका
पहचान कौन! पहली ही फ़िल्म से सुपरस्टार बना ये बच्चा, बुलंदी पर पहुंच कर छोड़ना चाहता था एक्टिंग
पहचान कौन! न्यूड सीन के कारण फ़िल्म पर हुआ था कोर्ट केस, कार बेचकर चलाना पड़ा था ख़र्च